Cigarette

Google Translator

Sunday, 4 March 2018

Uttarakhand Current Gk 1

blogger widgets
     आने वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामने जानकारी, चाहे राज्य की हो या देश विदेश की... एक बार जरुर पढ़े.. अब तक के खास खबरे, एग्जाम के लिए इम्पोर्टेन्ट...



Also Read -
[NEW] Uksssc VPDO 2018 full solved question paper in pdf file

अब तक की खास ख़बरें और महत्वपूर्ण प्रश्न -
  •        केंद्रीय इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मंत्री स्मृति ईरानी जी ने उत्तराखंड में 3 नए FM प्रोजेक्ट्स की शुरुवात की...  चम्पावत (1 किलोवाट), अल्मोड़ा (1 किलोवाट), पिथोरागढ़ (५ किलोवाट)
(स्मृति ईरानी जी पिथोरागढ़ के बसंतोत्सव मेले सम्मिलित हुई)

  •       जोलीग्रांट एअरपोर्ट (देहरादून) से भारतीय वायु सेना के सबसे तेज फाइटर एयरक्राफ्ट “सुखोई 30 MKI” ने पहली बार राज्य सीमा से सटे चीनी बॉर्डर के लिए उड़ान भरी...









  •       बाबा केदारनाथ का शीतकालीन निवास स्थान – ओम्कारेश्वर मंदिर, उखीमठ

  •       सयुंक राष्ट्र संघ के शांति मिशन (UN PeaceKeeping Mission) में भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स को दक्षिण सूडान भेजा गया..


  •       लोसर पर्व, तिब्बती नव वर्ष में भोटिया समुदाय द्वारा आटे की होली खेल कर धूमधाम से पर्व मनाया जाता है..






  •       उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक का “सावनी” गाव आधी रात को भीषण अग्निकांड से पूरा जल कर राख हो गया, जिस में करीब 40 – 50 घर जल कर नष्ट हो गये, सेकड़ों पालतू पशु (गाय, बकरियां, बैल, खच्चर, घोड़े) की मौत हो गई.. कोई गाँव वासी हताहत नहीं हुआ... खुद डीएम ने पैदल जा कर दौरा किया, पूरी सहायता की, सरकार ने मुवावजा और हर संभव मदद की, साथ ही अगल बगल के गाँव वालों ने, और बहुत सी सामाजिक संस्थाओं में हर संभव मदद कर मानवता की मिशल पेश की...
  •    उत्तराखंड के एक अग्निकांड के बाद एक दूसरा दुखद अग्निकांड चमोली के जोशीमठ के सेमा गाँव में घटित हुआ, जिसमे 8 मकान जल कर खाक हो गए, कोई जनहानि नहीं हुआ पर गावं के कई मकान और एक मकान के साथ जुड़े माँ भुवनेश्वरी का मंदिर भी जल गया और उसमे रखे चांदी के छत्र के साथ अन्य  भी मूर्तियां भी जलकर नष्ट हो गई... 

  • उत्तराखंड राज्य का सबसे लंबी अवधि तक चलने वाला मेला "पूर्णागिरि मेला" 2 मार्च से शुरू। टनकपुर स्थित काली(शारदा) नदी के किनारे स्थित माँ पूर्णागिरि मेला 3 महीने तक चलेगा। जिसमे राज्य से और यूपी एवम नेपाल से भी भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

  • कालाढूंगी (नैनीताल) के दीपक नेगी ने जीता गोल्ड - न्यूज़ीलैण्ड के हुए 19वें आसेनिया मास्टर्स एथलेटिक्स में तीन गोल्ड जीत कर पुरे राज्य और देश का नाम रोशन किया है... 20 जनवरी से 27 जनवरी तक चला आसेनिया मास्टर्स एथलेटिक्स... 

आगे भी ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहिये ब्लॉग के साथ... कोई गलती हो तो कमेंट जरुर करें.... 

    - बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets