आधार कार्ड अब हम सभी के लिए बहुत जरूरी बायोमेट्रिक पहचान पत्र बन चुका है। सभी जगह अब आधार कार्ड अनिवार्य है, जिस से काम जल्दी हो जाये। पर अक्सर उसकी गोपनीयता और डाटा लीक होने पर शक लोगों के मन मे होता है इसी कारण सुप्रीम कोर्ट में भी इस पर केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है।
Also Read -
घर बैठे मोबाइल नंबर को लिंक करें AADHAAR से
जिस पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि आधार कार्ड पूरी तरह सुरक्षित है, और कोई इसे हैक नही कर सकता। क्यूंकी इसके लिए यूजर यानी उस व्यक्ति की 10 अंगुलियों के फिंगर प्रिंट, 2 आंखों का स्कैन और 1 OTP (वन टाइम पासवर्ड) जो मोबाइल में मैसेज आये, मतलब की 13 कोड की जरूरत पड़ेगी।
Important -
UIDAI - Unique IDentification Authority of India
UIDAI CEO - अजय भूषण पांडेय
और साथ ही ये भी बताया कि अब 1 जुलाई से एक नया फीचर भी जोड़ा जाएगा, फेस id का। क्योंकि अक्सर कुछ लोगों को शारीरिक परेशानी होने के कारण फिंगरप्रिंट देने में परेशानी होती है या फिर ज्यादा उम्र के लोगों की फिंगर प्रिंट या आँखो का स्कैन सही नही आ पाता है। तो उनके लिए फेस id (चेहरे की फ़ोटो/स्कैन) से भी आधार कार्ड जोड़ा जाएगा। जहां ये सुरक्षा को और पुख्ता करेगा वही लोगों को आसानी भी होगी।
तो आप लोगों को ये नया फीचर कैसा लगा, जरूर बताइयेगा।।
- बाबा बेरोजगार
Also Read -
घर बैठे मोबाइल नंबर को लिंक करें AADHAAR से
जिस पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि आधार कार्ड पूरी तरह सुरक्षित है, और कोई इसे हैक नही कर सकता। क्यूंकी इसके लिए यूजर यानी उस व्यक्ति की 10 अंगुलियों के फिंगर प्रिंट, 2 आंखों का स्कैन और 1 OTP (वन टाइम पासवर्ड) जो मोबाइल में मैसेज आये, मतलब की 13 कोड की जरूरत पड़ेगी।
Important -
UIDAI - Unique IDentification Authority of India
UIDAI CEO - अजय भूषण पांडेय
और साथ ही ये भी बताया कि अब 1 जुलाई से एक नया फीचर भी जोड़ा जाएगा, फेस id का। क्योंकि अक्सर कुछ लोगों को शारीरिक परेशानी होने के कारण फिंगरप्रिंट देने में परेशानी होती है या फिर ज्यादा उम्र के लोगों की फिंगर प्रिंट या आँखो का स्कैन सही नही आ पाता है। तो उनके लिए फेस id (चेहरे की फ़ोटो/स्कैन) से भी आधार कार्ड जोड़ा जाएगा। जहां ये सुरक्षा को और पुख्ता करेगा वही लोगों को आसानी भी होगी।
तो आप लोगों को ये नया फीचर कैसा लगा, जरूर बताइयेगा।।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment