Cigarette

Google Translator

Wednesday, 28 March 2018

समाज को आइना दिखाती छोटे बच्चे की पेंटिंग

blogger widgets
     वायरल हो रही है ये पेंटिंग जिस में दिखाया गया है कि पहाड़ों की यात्रा करने से पहले रास्ते में शराब की दुकान है। जो दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।



   इस पैंटिंग में शराब की दुकान में बोर्ड लगा है और उसमें लिखा है कि "आपकी यात्रा मंगलमय हो, अंग्रेजी शराब की दुकान आपका स्वागत करती है, यहां से पी के जाये और सीधे मोक्ष पाएं।"






इस बात से ही पता चलता है कि किस मोक्ष की बात की जा रही है। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण शराब और उसके नशे में धुत ड्राइवर भी हैं।
जिस कारण कई मासूम लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है।

शराब बंदी को लेकर कई आंदोलन हुए हैं और होते रहेंगे। पर इस पेंटिंग ने एक सवाल पीछे छोड़ है कि शराब को लेकर नियम कितने शख्त है???

- बाबा बेरोजगार 



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets