वायरल हो रही है ये पेंटिंग जिस में दिखाया गया है कि पहाड़ों की यात्रा करने से पहले रास्ते में शराब की दुकान है। जो दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।
इस पैंटिंग में शराब की दुकान में बोर्ड लगा है और उसमें लिखा है कि "आपकी यात्रा मंगलमय हो, अंग्रेजी शराब की दुकान आपका स्वागत करती है, यहां से पी के जाये और सीधे मोक्ष पाएं।"
इस बात से ही पता चलता है कि किस मोक्ष की बात की जा रही है। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण शराब और उसके नशे में धुत ड्राइवर भी हैं।
जिस कारण कई मासूम लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है।
शराब बंदी को लेकर कई आंदोलन हुए हैं और होते रहेंगे। पर इस पेंटिंग ने एक सवाल पीछे छोड़ है कि शराब को लेकर नियम कितने शख्त है???
- बाबा बेरोजगार
इस पैंटिंग में शराब की दुकान में बोर्ड लगा है और उसमें लिखा है कि "आपकी यात्रा मंगलमय हो, अंग्रेजी शराब की दुकान आपका स्वागत करती है, यहां से पी के जाये और सीधे मोक्ष पाएं।"
इस बात से ही पता चलता है कि किस मोक्ष की बात की जा रही है। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण शराब और उसके नशे में धुत ड्राइवर भी हैं।
जिस कारण कई मासूम लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है।
शराब बंदी को लेकर कई आंदोलन हुए हैं और होते रहेंगे। पर इस पेंटिंग ने एक सवाल पीछे छोड़ है कि शराब को लेकर नियम कितने शख्त है???
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment