अकसर बच्चों के दिमाग में बोर्ड एग्जाम को ऐसा भर दिया है कि इसका नाम लेते ही वो हडबडा जातें हैं... क्यों?
पर क्यों? ये सिर्फ एक एग्जाम है जैसा की वो अभी तक देते आयें हैं... कोई खास नहीं... ये नहीं की इसमें टॉप किया तो आगे लाइफ में पक्की जॉब, पैसा, गाडी और बंगला फिक्स हो जायेगा... या फिर कम नंबर आये तो उसे ना ही अब अच्छी जॉब मिलेगी, न पैसा और न ही गाड़ी बंगला...
हर एग्जाम अपने आप में खास होता है, चाहे वो बोर्ड एग्जाम हो या फिर मंथली टेस्ट... हर टेस्ट ये बताता है कि इस समय आप किस जगह है, आप का नॉलेज कितना है और आप उसे किस तरह से इस्तेमाल करते हैं...
एक एग्जाम ये नहीं बताता की आपका फ्यूचर क्या होगा पर ये जरुर बताता है कि कैसा हो सकता है, इसलिए अगर कोई एग्जाम इतना खास नहीं तो इतना बेकार भी नहीं...
एक एग्जाम आप का फ्यूचर नहीं बता सकता पर उसे बना या बिगाड़ जरुर सकता है... इसलिए टॉप करने के लिए बल्कि एग्जाम में अच्छे नंबर से पास होने के लिए पढ़े और एग्जाम दें... बाकि लोग क्या कहते हैं??? क्या कहेंगे??? इसकी फिकर मत करो...
बस ये सोचों की आपको अपने फ्यूचर में क्या चाहिए??? अच्छी जॉब, पैसा, गाडी बंगला.... आराम, सुकून... ये सोच के आगे बढ़ो... बाकि 12 पास करने के बाद बहुत से आप्शन खुले हैं, चाहे आप कोई भी फील्ड चुने, कितने भी नंबर लायें, आप दिल से महनत कर के आगे बढ़ेंगे तो टोपर और आपकी दोनों की लाइफ में गाड़ी बंगला सब कुछ होगा...
- बाबा बेरोजगार
पर क्यों? ये सिर्फ एक एग्जाम है जैसा की वो अभी तक देते आयें हैं... कोई खास नहीं... ये नहीं की इसमें टॉप किया तो आगे लाइफ में पक्की जॉब, पैसा, गाडी और बंगला फिक्स हो जायेगा... या फिर कम नंबर आये तो उसे ना ही अब अच्छी जॉब मिलेगी, न पैसा और न ही गाड़ी बंगला...
हर एग्जाम अपने आप में खास होता है, चाहे वो बोर्ड एग्जाम हो या फिर मंथली टेस्ट... हर टेस्ट ये बताता है कि इस समय आप किस जगह है, आप का नॉलेज कितना है और आप उसे किस तरह से इस्तेमाल करते हैं...
एक एग्जाम आप का फ्यूचर नहीं बता सकता पर उसे बना या बिगाड़ जरुर सकता है... इसलिए टॉप करने के लिए बल्कि एग्जाम में अच्छे नंबर से पास होने के लिए पढ़े और एग्जाम दें... बाकि लोग क्या कहते हैं??? क्या कहेंगे??? इसकी फिकर मत करो...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment