वेसे अक्सर हमे अचानक से अपनी जमीन की खाता खतोनी की जरुरत पड़ जाती है तो तहसील के चक्कर काटने से पहले ये पोस्ट जरूर पढ़े... इंडिया अब ऑनलाइन हो रहा है... डिजिटल इंडिया...
अक्सर जब कभी खाता खतोनी की जरुरत पड़ती है तो हमे अपना सारा काम छोड़ के तहसील के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं... पर अब जब हर काम ऑनलाइन होने लगा है तो ये काम क्यों नहीं...
अब इसे भी ऑनलाइन घर बैठे देखे या फिर खुद इसकी डुप्लीकेट कॉपी निकाले काम चलने के लिए... बाद में तहसील से ओरिजिनल कॉपी ले आना...
तो इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस ऑनलाइन इसकी वेबसाइट चेक करनी है...
तो इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस ऑनलाइन इसकी वेबसाइट चेक करनी है...
जैसे कि मैं उत्तराखंड से हूँ तो मैं उत्तराखंड राज्य की ही वेबसाइट से डिटेल ले सकता हूँ... इसके लिए हमे www.devbhoomi.uk.gov.in पर जाना है... Click here
इसमें उत्तराखंड भू अभिलेख (Uttarakhand Land Records) की जानकारी मिल जाएगी... बायीं तरफ ही जिला और तहसील का नाम डालना है... और OK पर Click करने के बाद अगले पेज में लिस्ट आयेगी...
- उद्धरण खतौनी / खाते की नक़ल
- विभिन्न भूमि प्रकार
- गावं की भूमि-वार सूचना
- गावों के कोड की सूची
- बार चार्ट (क्षेत्रफल-वार खाते)
- गावों का संक्षिप्त विवरण
अब अगर खतोनी की जानकारी लेनी है तो पहले आप्शन “उद्धरण खतौनी / खाते की नक़ल” पर Click करना है और अगले पेज पर जाना है... जहाँ पर “गाव का नाम” “अपना नाम” और बाकि की जानकारी भरनी है... बस उस के बाद अगले पेज में उस नाम की खतोनी आजायेगी... बस हो गया डिजिटल इंडिया...
अपनी खतोनी की कॉपी कभी भी प्रिंट कर के निकाले... पर काम चलाऊ... ओरिजिनल तो बाबा तहसील से ले के मोहर लगा के ही लाना... मैंने तो खतोनी दिखा के घर वालों के सामने हीरो बन गया... अब आप लोगो की बारी... :)
- बाबा बेरोजगार
महोदय,
ReplyDeleteनैथाना गाँव (मनियार्स्युं पूर्वी) के खसरा खतौनी में मेरे नाम के आगे सिर्फ हिस्से (2413) लिखे हैं. इन हिस्सों से मै ये कैसे जान सकता हूँ? कि मेरे हिस्से में कुल कितने नाली जमीन आती है.
तथा कौन कौन से खेत मेरे हिस्से में आते हैं. खेत नंबर का विवरण भी कहीं नहीं दिया गया है.
कृपया मार्गदर्शन करें कि मै उपरोक्त जानकारी कैसे और कहाँ से पा सकता हूँ.
धन्यवाद. आपके जवाब के इन्तजार में,-
श्रीप्रकाश नैथाणी.
गाँव एवं पोस्ट ऑफिस- नैथाना.
जिला- पौड़ी गढ़वाल-246175.
इसके लिए आपको अपनी तहसील में ही जाना पड़ेगा। ऑनलाइन सिर्फ आप चेक कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। पर अगर कोई गलती या सवाल हो तो आफिस जा कर ही सही की जा सकती है। thanks
Delete