Cigarette

Google Translator

Sunday, 6 August 2017

खाता खतोनी ऑनलाइन देखे और प्रिंटआउट निकले कहीं से भी... - How to check Online Khata - Khatoni (Land Records) UP/Uttarakhand

blogger widgets
      वेसे अक्सर हमे अचानक से अपनी जमीन की खाता खतोनी की जरुरत पड़ जाती है तो तहसील के चक्कर काटने से पहले ये पोस्ट जरूर पढ़े... इंडिया अब ऑनलाइन हो रहा है... डिजिटल इंडिया...

खाता खतोनी ऑनलाइन देखे और प्रिंटआउट निकले कहीं से भी... - How to check Online Khata - Khatoni (Land Records) UP/Uttarakhand


      अक्सर जब कभी खाता खतोनी की जरुरत पड़ती है तो हमे अपना सारा काम छोड़ के तहसील के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं... पर अब जब हर काम ऑनलाइन होने लगा है तो ये काम क्यों नहीं...
      अब इसे भी ऑनलाइन घर बैठे देखे या फिर खुद इसकी डुप्लीकेट कॉपी निकाले काम चलने के लिए... बाद में तहसील से ओरिजिनल कॉपी ले आना...

तो इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस ऑनलाइन इसकी वेबसाइट चेक करनी है...

उत्तर प्रदेश की Website का linkhttp://upbhulekh.gov.in/ 

            उत्तराखंड की Website का linkwww.devbhoomi.uk.gov.in (Click here)









जैसे कि मैं उत्तराखंड से हूँ तो मैं उत्तराखंड राज्य की ही वेबसाइट से डिटेल ले सकता हूँ... इसके लिए हमे www.devbhoomi.uk.gov.in पर जाना है... Click here

खाता खतोनी ऑनलाइन देखे और प्रिंटआउट निकले कहीं से भी... - How to check Online Khata - Khatoni (Land Records) UP/Uttarakhand  1

      इसमें उत्तराखंड भू अभिलेख (Uttarakhand Land Records) की जानकारी मिल जाएगी... बायीं तरफ ही जिला और तहसील का नाम डालना है... और OK पर Click करने के बाद अगले पेज में लिस्ट आयेगी...







  •       उद्धरण खतौनी / खाते की नक़ल
  •       विभिन्न भूमि प्रकार
  •       गावं की भूमि-वार सूचना
  •       गावों के कोड की सूची
  •       बार चार्ट (क्षेत्रफल-वार खाते)
  •       गावों का संक्षिप्त विवरण

खाता खतोनी ऑनलाइन देखे और प्रिंटआउट निकले कहीं से भी... - How to check Online Khata - Khatoni (Land Records) UP/Uttarakhand  2

      अब अगर खतोनी की जानकारी लेनी है तो पहले आप्शन “उद्धरण खतौनी / खाते की नक़ल” पर Click करना है और अगले पेज पर जाना है... जहाँ पर “गाव का नाम” “अपना नाम” और बाकि की जानकारी भरनी है... बस उस के बाद अगले पेज में उस नाम की खतोनी आजायेगी... बस हो गया डिजिटल इंडिया...

खाता खतोनी ऑनलाइन देखे और प्रिंटआउट निकले कहीं से भी... - How to check Online Khata - Khatoni (Land Records) UP/Uttarakhand  3







      अपनी खतोनी की कॉपी कभी भी प्रिंट कर के निकाले... पर काम चलाऊ... ओरिजिनल तो बाबा तहसील से ले के मोहर लगा के ही लाना... मैंने तो खतोनी दिखा के घर वालों  के सामने हीरो बन गया... अब आप लोगो की बारी... :) 

-    बाबा बेरोजगार 

2 comments:

  1. महोदय,
    नैथाना गाँव (मनियार्स्युं पूर्वी) के खसरा खतौनी में मेरे नाम के आगे सिर्फ हिस्से (2413) लिखे हैं. इन हिस्सों से मै ये कैसे जान सकता हूँ? कि मेरे हिस्से में कुल कितने नाली जमीन आती है.
    तथा कौन कौन से खेत मेरे हिस्से में आते हैं. खेत नंबर का विवरण भी कहीं नहीं दिया गया है.
    कृपया मार्गदर्शन करें कि मै उपरोक्त जानकारी कैसे और कहाँ से पा सकता हूँ.
    धन्यवाद. आपके जवाब के इन्तजार में,-
    श्रीप्रकाश नैथाणी.
    गाँव एवं पोस्ट ऑफिस- नैथाना.
    जिला- पौड़ी गढ़वाल-246175.

    ReplyDelete
    Replies
    1. इसके लिए आपको अपनी तहसील में ही जाना पड़ेगा। ऑनलाइन सिर्फ आप चेक कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। पर अगर कोई गलती या सवाल हो तो आफिस जा कर ही सही की जा सकती है। thanks

      Delete

Blogger Widgets