गेट रिजल्ट घोषित हो गया है। देश भर में आयोजित एग्जाम में उत्तराखंड के बच्चो ने अपना लोहा मनवाया।
GATE 2018 में 5th रैंक ला कर राज्य का नाम रोशन किया है निशा पडियार ने। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि ब्लॉक के अरखुण्ड की निशा ने दूसरी बार गेट एग्जाम क्लियर किया है। DBS कॉलेज देहरादून से BSc और फिजिक्स से PG किया है।
पिछली बार भी गेट एग्जाम क्लियर किया था पर अच्छी रैंक नही आने पर दुबारा ट्राय किया और फिर से अच्छे रिजल्ट के साथ टॉप रैंक हासिल कर एग्जाम पास किया। बहुत बहुत बधाई।।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment