Cigarette

Google Translator

Saturday, 31 March 2018

पूर्व मुख्यमंत्री श्री निशंक जी की बेटी ने सेना में चुना अपना कैरियर

blogger widgets
उत्तराखंड राज्य के युवाओं की पहली पसंद सेना रही है। चाहे अमीर हो या गरीब। पहाड़ी खून में सेना के लिए प्यार सबसे पहले।

Uttarakhand Ex CM Nishak's daughter join Indian army medical core








पहाड़ों में रोज का आना जाना और शुद्ध प्राकृतिक हवा उन्हें सेना के लिए बेहतर बनाती है। यहां हर घर से कोई न कोई सेना में जरूर सेवा दे चुका है। सेना में जाने के लिए दीवानगी आम जनता में हो या फिर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी में, बराबर है।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल "निशंक" जी की बेटी ने MBBS कर के सेना में अपनी सेवा देने का निश्चय किया। जो एक सराहनीय बात है।

Uttarakhand Ex CM Nishak's daughter join Indian army medical core
PC - Facebook

निशंक जी की पुत्री डॉ श्रेयशी ने आर्मी अफसर के पद पर मेडिकल कोर में जॉइन करके मिलिट्री हॉस्पिटल रुड़की में अपनी सेवा देंगी। एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जी ने उनको सेना के स्टार पहनाए। इन्होंने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की है।

- बाबा बेरोजगार 



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets