Cigarette

Google Translator

Monday, 19 March 2018

योगदा आश्रम द्वाराहाट में पहुंचे रजनीकांत

blogger widgets
उत्तराखंड आये साउथ के एक्शन हीरो रजनीकांत। देवभूमि में शांति और जिंदगी की दौड़भाग से दूर पहाड़ों की गोद मे।

South India Superstar Rajnikant at Yogda Ashram, Dwarahat Uttarakhand



  उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में स्थित योगदा आश्रम में आये हैं। अपनी तीर्थयात्रा भ्रमण में उत्तराखंड पहुंचे रजनीकांत भीड़भाड़ और चकाचोंध से दूर पहाड़ों की गोद में उत्तराखंड आये हैं और वो भी बहुत सादगी भरे तरीके से।।






   शांति के कुछ पल गुजारने पहुंचे योगदा आश्रम के बारे में रजनीकांत को तब पता चला जब अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक फैन ने उन्हें गिफ्ट में योगदा आश्रम के महावतार बाबाजी की फ़ोटो भेंट की थी।।

South India Superstar Rajnikant at Yogda Ashram, Dwarahat Uttarakhand

जिसे देख कर रजनी सर् को अपने अंदर की आध्यामिकता का अहसास हुआ और उन्हें बाबाजी से मिलने और उनके बारे में जानने की रुचि हुई। बाद में अपने दोस्त के द्वारा द्वाराहाट के योगदा आश्रम का पता चला।

South India Superstar Rajnikant at Yogda Ashram, Dwarahat Uttarakhand

तब से वो यहां आते रहते हैं वो भी बिना किसी दिखावे के एक दम सादगी से। 2002 में पहली बार उत्तराखंड योगदा आश्रम आये थे। और पाण्डवखोली स्थित महावतार बाबा की पवित्र गुफा गए।

- बाबा बेरोजगार




No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets