Cigarette

Google Translator

Sunday, 25 March 2018

2018 को राष्ट्रीय ज्वार - बाजरा वर्ष घोषित

blogger widgets
सरकार ने मोटे अनाज की खेती और पैदावार बढ़ाने के लिए इस वर्ष को ज्वार-बाजरा वर्ष घोषित किया है।

2018 को राष्ट्रीय ज्वार - बाजरा वर्ष घोषित किया गया।








केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन जी ने बताया कि आजकल लोगों के खान पान में बदलाव आ गया है और जिस कारण से ऐसे मोटे अनाजों की पैदावार में बहुत कमी आयी है जिस कारण इस पैदावार को बढ़ाने और जागरूकता के लिए ये वर्ष घोषित किया गया है।

2018 को राष्ट्रीय ज्वार - बाजरा वर्ष घोषित किया गया। radha mohan singh

राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत पहले से ही मक्का और जौ की फसलों की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है और अब इस मिशन के दायरे को बढ़ा कर इसमे अब ज्वार, बाजरा, चीना, कोदो, कुटकी, रागी और सांवा को भी शामिल किया गया है।




Important - 

राष्ट्रीय ज्वार-बाजरा वर्ष - 2018

केंद्रीय कृषि मंत्री - श्री राधा मोहन सिंह

- बाबा बेरोजगार 



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets