Cigarette

Google Translator

Friday, 30 March 2018

Good News - रेलवे ने बढ़ाई पदों की संख्या (अब 1,10,000 पद)

blogger widgets
अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने ALP और Group D के पदों के लिए विज्ञप्ति निकली थी। जिसमे लगभग 90000 पोस्ट थी। पर...

good news for Group d -  Indian railway vacancies ar now 1,10,000 than 90,000 post









अब रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने बताया है कि पदों की संख्या बढ़ा कर अब 1 लाख 10 हजार कर दी गई है। और साथ ही अभी 9000 RPF और APSF के पदों के किये भी विज्ञप्ति निकाली जाएगी।


लगातार इंडियन रेलवे में सुधार और विस्तार हो रहा है। भारत के दूर दराज पहाड़ी इलाकों को भी अब रेलवे से जोड़ा जा रहा है जिस कारण पदों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और इतने बड़े पैमाने पर भर्ती कराई जा रही है।

Good News - रेलवे ने बढ़ाई पदों की संख्या (अब 1,10,000 पद)

तो अब करो पढ़ाई क्योंकि लास्ट डेट तो जाने वाली है आज। जिसने भर लिया है वो शुरू हो जाओ पढ़ाई में। और जिसने नही भरा वो फटाफट भर लो या फिर अगले RPF की तैयारी करो। वेसे तो सब ने भर दिया होगा। लगभग 2 करोड़ फॉर्म जमा हो चुके हैं और अभी गिनती चालू है बाबा।।

- बाबा बेरोजगार 


No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets