Cigarette

Google Translator

Tuesday, 13 March 2018

Good News for Uttarakhand Forest guard - उत्तराखंड वन रक्षक

blogger widgets
उत्तराखंड वन रक्षक, नाम तो सुना ही होगा। भूले तो नही। फॉर्म निकलते ही हर बार की तरह कुछ गड़बड़ हुआ और रोक लग गई। पर अब एक अच्छी ख़बर आई है।

Good News for Uttarakhand Forest guard  - उत्तराखंड वन रक्षक




जानकारी के हिसाब से राज्य के युवाओ के विरोध और संसोधन के लिए किए गए प्रयासों के बाद अब कैबिनेट ने फैसला लिया है कि वन रक्षक के फॉर्म के लिए सिर्फ साइंस या कृषि वाले ही नही बल्कि कला वर्ग के छात्र भी योग्य होंगे।

अगस्त में आई इस भर्ती पर 18 - 24 आयु और सिर्फ विज्ञान और कृषि 12 पास मांगने से विरोध हुआ था।
पर 18 - 28 और 12 पास अब आवेदन कर सकते हैं।




यानी जहां पहले सिर्फ विज्ञान वर्ग और कृषि वर्ग के लिए ये पोस्ट आयी थी अब हर कोई इसके लिए अप्लाई कर सकता है, आवेदन कर सकता है।

कुल पद - 1200 (लगभग)
आयु - 18 से 28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता - 12 पास


वन मंत्री श्री हरक सिंह रावत जी ने वादा किया था, और पूरा किया ये अच्छी बात है।  ये एक बहुत राहत की खबर है क्योंकि उत्तराखंड में आज भी अधिकतर दूर दराज के स्कूलों में साइंस कम पढ़ाई जाती है या फिर बच्चे कला वर्ग को ज्यादा अनिवार्यता देते हैं। इस लिए ये एक बहुत अच्छी खबर है। सभी अपनी तैयारी रखे।

Good News for Uttarakhand Forest guard  - उत्तराखंड वन रक्षक


अब बस विज्ञप्ति के दुबारा संसोधित हो कर आने की देरी है। और यह भी कामना है कि अब कोई विरोध न करे। बस।।।


   - बाबा बेरोजगार  



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets