CPU की तरह ही अब HPU करेगी पहाड़ों में यातायात की देखरेख।
शहरों में जैसे CPU (City Petrol Unit) हर समय यातायात और ट्रैफिक की देख रेख करती है उसी तरह अब उत्तराखंड के पहाड़ी क्षत्रों में भी पेट्रोल यूनिट की स्थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी गैरसैण विधान सभा बैठक को सड़क मार्ग से देहरादून से गैरसैण जाने वाले पहले मुख्यमंत्री है,
अपने इस सड़क यात्रा में चार धाम यात्रा के लिए बन रहे आल वेदर रोड का मुआयना भी किया।
श्रीनगर के चौरास पुल का लोकार्पण किया और रुद्रप्रयाग में "सारथी" हिल पेट्रोल यूनिट की शुरुवात की। इससे पहले नैनीताल में भी हिल पेट्रोल यूनिट का गठन हो चुका है जो नैनीताल, भीमताल और समीप के पहाड़ी क्षेत्रों का खयाल रखेगी।
- बाबा बेरोजगार
शहरों में जैसे CPU (City Petrol Unit) हर समय यातायात और ट्रैफिक की देख रेख करती है उसी तरह अब उत्तराखंड के पहाड़ी क्षत्रों में भी पेट्रोल यूनिट की स्थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी गैरसैण विधान सभा बैठक को सड़क मार्ग से देहरादून से गैरसैण जाने वाले पहले मुख्यमंत्री है,
अपने इस सड़क यात्रा में चार धाम यात्रा के लिए बन रहे आल वेदर रोड का मुआयना भी किया।
श्रीनगर के चौरास पुल का लोकार्पण किया और रुद्रप्रयाग में "सारथी" हिल पेट्रोल यूनिट की शुरुवात की। इससे पहले नैनीताल में भी हिल पेट्रोल यूनिट का गठन हो चुका है जो नैनीताल, भीमताल और समीप के पहाड़ी क्षेत्रों का खयाल रखेगी।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment