Cigarette

Google Translator

Friday, 30 March 2018

एवरेस्ट जीतने चले उत्तराखड पुलिस के जवान

blogger widgets
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी "एवरेस्ट" के शिखर पर पहुंचने की हर किसी पर्वतारोही की ख्वाईश होती है। अब उत्तराखण्ड पुलिस इस सपने को साकार करने निकल पड़ी है।

Uttarakhand Police team for Everest Climbing


Also Read -
माउंट एवेरेस्ट के बारे में रोचक जानकारी






 उत्तराखंड पुलिस के पर्वतारोही दल को CM श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा हरी झंडी दे कर विदा किया गया और उनके सफल अभियान की कामना की गई।

cm Trivendra singj rawat with Uttarakhand Police team for Everest Climbing

राज्य में नही बल्कि पूरे देश में पहला मौका है जब किसी राज्य की पुलिस एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाएगी।

Uttarakhand Police team for Everest Climbing

उत्तराखंड पुलिस माउंट एवरेस्ट अभियान दल में 15 सदस्य हैं और इसकी कमान श्री संजय गुंज्याल (पुलिस महानिर्देशक SDRF) के हाथों में है। वो ही लीडर हैं। और डिप्टी लीडर श्री नवनीत सिंह (उपसेनानायक  SDRF) हैं। टीम में थर्ड इन कमाण्ड- श्री रवि चैहान लीडिंग फायर मैन जबकि निरीक्षक श्री संजय उप्रेती, उपनिरीक्षक श्री सतीश शर्मा, उपनिरीक्षक श्री मनोज सिंह रावत, लीडिंग फायर मैन श्री रोशन कोठारी, का0 श्री सूर्यकांत उनियाल, का0 श्री विरेन्द्र प्रसाद काला, का0 श्री मनोज जोशी, का0 श्री विजेन्द्र कुडियाल, फायर मैन श्री योगेश रावत, फायर मैन श्री प्रवीण सिंह, का0 श्री सुशील कुमार, का0 श्री दिगम्बर सिंह शामिल हैं।

Uttarakhand Police team for Everest Climbing





इस से पहले के सफल अभियान - 

वर्ष 2015 में 
भागीरथी (6512मी.)
माउण्ट कालिन्दी (6100मी.)
कुल्लू पुमोरी (6575मी.)
श्रीकण्ठ (6133मी.)
डी.के.डी. (5670मी.)

2017 में 
सतोपंथ (23263 फीट/7075 मीटर)

- बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets