दुनिया की सबसे ऊंची चोटी "एवरेस्ट" के शिखर पर पहुंचने की हर किसी पर्वतारोही की ख्वाईश होती है। अब उत्तराखण्ड पुलिस इस सपने को साकार करने निकल पड़ी है।
Also Read -
माउंट एवेरेस्ट के बारे में रोचक जानकारी
उत्तराखंड पुलिस के पर्वतारोही दल को CM श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा हरी झंडी दे कर विदा किया गया और उनके सफल अभियान की कामना की गई।
राज्य में नही बल्कि पूरे देश में पहला मौका है जब किसी राज्य की पुलिस एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाएगी।
उत्तराखंड पुलिस माउंट एवरेस्ट अभियान दल में 15 सदस्य हैं और इसकी कमान श्री संजय गुंज्याल (पुलिस महानिर्देशक SDRF) के हाथों में है। वो ही लीडर हैं। और डिप्टी लीडर श्री नवनीत सिंह (उपसेनानायक SDRF) हैं। टीम में थर्ड इन कमाण्ड- श्री रवि चैहान लीडिंग फायर मैन जबकि निरीक्षक श्री संजय उप्रेती, उपनिरीक्षक श्री सतीश शर्मा, उपनिरीक्षक श्री मनोज सिंह रावत, लीडिंग फायर मैन श्री रोशन कोठारी, का0 श्री सूर्यकांत उनियाल, का0 श्री विरेन्द्र प्रसाद काला, का0 श्री मनोज जोशी, का0 श्री विजेन्द्र कुडियाल, फायर मैन श्री योगेश रावत, फायर मैन श्री प्रवीण सिंह, का0 श्री सुशील कुमार, का0 श्री दिगम्बर सिंह शामिल हैं।
वर्ष 2015 में
भागीरथी (6512मी.)
माउण्ट कालिन्दी (6100मी.)
कुल्लू पुमोरी (6575मी.)
श्रीकण्ठ (6133मी.)
डी.के.डी. (5670मी.)
2017 में
सतोपंथ (23263 फीट/7075 मीटर)
- बाबा बेरोजगार
Also Read -
माउंट एवेरेस्ट के बारे में रोचक जानकारी
उत्तराखंड पुलिस के पर्वतारोही दल को CM श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा हरी झंडी दे कर विदा किया गया और उनके सफल अभियान की कामना की गई।
राज्य में नही बल्कि पूरे देश में पहला मौका है जब किसी राज्य की पुलिस एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाएगी।
उत्तराखंड पुलिस माउंट एवरेस्ट अभियान दल में 15 सदस्य हैं और इसकी कमान श्री संजय गुंज्याल (पुलिस महानिर्देशक SDRF) के हाथों में है। वो ही लीडर हैं। और डिप्टी लीडर श्री नवनीत सिंह (उपसेनानायक SDRF) हैं। टीम में थर्ड इन कमाण्ड- श्री रवि चैहान लीडिंग फायर मैन जबकि निरीक्षक श्री संजय उप्रेती, उपनिरीक्षक श्री सतीश शर्मा, उपनिरीक्षक श्री मनोज सिंह रावत, लीडिंग फायर मैन श्री रोशन कोठारी, का0 श्री सूर्यकांत उनियाल, का0 श्री विरेन्द्र प्रसाद काला, का0 श्री मनोज जोशी, का0 श्री विजेन्द्र कुडियाल, फायर मैन श्री योगेश रावत, फायर मैन श्री प्रवीण सिंह, का0 श्री सुशील कुमार, का0 श्री दिगम्बर सिंह शामिल हैं।
इस से पहले के सफल अभियान -
भागीरथी (6512मी.)
माउण्ट कालिन्दी (6100मी.)
कुल्लू पुमोरी (6575मी.)
श्रीकण्ठ (6133मी.)
डी.के.डी. (5670मी.)
2017 में
सतोपंथ (23263 फीट/7075 मीटर)
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment