देवांशी राणा ने किया देश और राज्य का नाम रोशन।।
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में 19 से 29 मार्च तक होने वाले जूनियर शूटिंग वर्ड कप में चयनित टीम में देहरादून, उत्तराखंड की देवांशी राणा का सिलेक्शन हुआ।
जिसमे 10 मीटर टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर और महिमा अग्रवाल के साथ गोल्ड जीता।
16 साल की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीत कर देश को एक और गोल्ड दिलाया। युवा भारतीय निशानेबाज मनु भाकर हरियाणा की है।
11 पदक के साथ भारत दूसरे स्थान पर। जिसमे अब तक 5 गोल्ड मैडल हैं। जबकि 13 पदक के साथ चीन पहले स्थान पर है।
देवांशी, गोल्डन बॉय नाम से प्रसिद्ध जसपाल राणा जी की बेटी है। जसपाल राणा को पदमश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जसपाल राणा जी ने एशियाई गेम्स 1994 में गोल्ड जीता और कामनवेल्थ गेम्स 1995 में शूटिंग में 8 गोल्ड जीत कर रिकॉर्ड बनाया था।
- बाबा बेरोजगार
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में 19 से 29 मार्च तक होने वाले जूनियर शूटिंग वर्ड कप में चयनित टीम में देहरादून, उत्तराखंड की देवांशी राणा का सिलेक्शन हुआ।
जिसमे 10 मीटर टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर और महिमा अग्रवाल के साथ गोल्ड जीता।
16 साल की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीत कर देश को एक और गोल्ड दिलाया। युवा भारतीय निशानेबाज मनु भाकर हरियाणा की है।
11 पदक के साथ भारत दूसरे स्थान पर। जिसमे अब तक 5 गोल्ड मैडल हैं। जबकि 13 पदक के साथ चीन पहले स्थान पर है।
देवांशी, गोल्डन बॉय नाम से प्रसिद्ध जसपाल राणा जी की बेटी है। जसपाल राणा को पदमश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जसपाल राणा जी ने एशियाई गेम्स 1994 में गोल्ड जीता और कामनवेल्थ गेम्स 1995 में शूटिंग में 8 गोल्ड जीत कर रिकॉर्ड बनाया था।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment