Cigarette

Google Translator

Sunday 25 March 2018

Junior Shooting World Cup - देवांशी ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया मान।

blogger widgets
देवांशी राणा ने किया देश और राज्य का नाम रोशन।।



सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में 19 से 29 मार्च तक होने वाले जूनियर शूटिंग वर्ड कप में चयनित टीम में देहरादून, उत्तराखंड की देवांशी राणा का सिलेक्शन हुआ।

Junior Shooting World Cup

जिसमे 10 मीटर टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर और महिमा अग्रवाल के साथ गोल्ड जीता।

Junior Shooting World Cup में उत्तराखंड की देवांशी राणा

16 साल की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीत कर देश को एक और गोल्ड दिलाया। युवा भारतीय निशानेबाज मनु भाकर हरियाणा की है।







11 पदक के साथ भारत दूसरे स्थान पर। जिसमे अब तक 5 गोल्ड मैडल हैं। जबकि 13 पदक के साथ चीन पहले स्थान पर है।



देवांशी, गोल्डन बॉय नाम से प्रसिद्ध जसपाल राणा जी की बेटी है। जसपाल राणा को पदमश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जसपाल राणा जी ने एशियाई गेम्स 1994 में गोल्ड जीता और कामनवेल्थ गेम्स 1995 में शूटिंग में 8 गोल्ड जीत कर रिकॉर्ड बनाया था।



- बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets