Cigarette

Google Translator

Friday, 2 March 2018

सीरिया में देवदूत बने Khalsa Aid

blogger widgets
          सीरिया आजकल आतंकवाद का गढ़ बन चुका है, आये दिन वहाँ सेना और आतंकवादियों के बीच लड़ाई चलती रहती है, कुछ दिन पहले आये कत्लेआम की तस्वीरों ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है। ऐसे में मानवता की ऐसी तस्वीरों ने दिल जीत लिया...




Also Read -
[NEW] Uksssc VPDO 2018 full solved question paper in pdf file







जब किसी भी देश को सीरिया की मदद करने में हिचकिचाहट हो रही है, ऐसे समय में उनकी मदद को देवदूत बन के सामने आए "Khalsa Aid "। (photos from Fb  page)






Khalsa Aid एक NGO है, जो कई सालों से दुनिया के सभी हिस्सों में मददगार लोगो को हरसंभव मदद करती है।


इन तस्वीरों में दुनिया के सभी लोगों का दिल जीत लिया है। अपनी जान खतरे में डाल कर दूसरों की मदद करने वाले देवदूत ही हैं।








सीरिया को ISIS से मुक्त करने की कोशिश तेज चल रही है, और इसी हार का गुस्सा आतंकवादी मासूम बच्चो और लोगों को निशाना बना के निकाल रहे हैं।। इस कायराना हरकत सिर्फ कोई शैतान ही कर सकता है, जो जितने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।


जल्द से जल्द दुनिया इस आतंकवाद से मुक्त हो, ऐसी भगवान से प्राथना है। Khalsa Aid, you are doing very great job, "वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह"

- बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets