कोरोना की दूसरी लहर पिछले साल से भी भयावह है, और दुगनी तेजी से अपने शिकार को नुक्सान पहुंचा रही है, इस बार के कोरोना वायरस ने हर किसी को सकते में डाल दिया है... सारे हॉस्पिटल्स फुल है और मरीज अधिक संख्या में नाजुक हालत में है, क्यूंकि यह वायरस सीधे फेफड़ों में असर करता है इसलिए मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और उन्हें कृत्रिम तरीके से ऑक्सीजन देने की नोबत आ रही है... क्यूंकि इस बार बड़ी संख्या में लोगों को ऑक्सीजन चाहिए इस लिए बहुतों को कोई जानकारी नहीं है की ऑक्सीजन कहा से मिल सकता है या फिर कहाँ से भराया जा सकता है, क्यूंकि हॉस्पिटल स्टाफ कम है और काफी केसेस में ऑक्सीजन खुद ही लाना पड़ रहा है...
सोशल मीडिया में काफी लोग मदद को आगे आये हैं और ऑक्सीजन के बारे में पोस्ट भी किया है, जिसे हम यहाँ पोस्ट कर रहे हैं ताकि अगर आप से कोई पोस्ट उनकी रह गई हो तो आप यहाँ से ऑक्सीजन एजेंसी की डिटेल्स ले सकते हैं...
Note - यहाँ जानकारी सिर्फ लोगो की मदद के लिए दी जा रही है, हम किसी भी ऑक्सीजन फिलिंग एजेंसी के संपर्क में नहीं है, यहाँ की सभी पोस्ट सोशल मीडिया से ली गई है, और इसकी सत्यता की हम गारंटी नहीं दे सकते, इसलिए आपसे अनुरोध है की दिए गये नंबर पर बात कर के पहले जाँच ले... हम सभी पोस्ट के असली ओनर / पोस्ट करने वाले समाजसेवीयों को धन्यवाद् करते हैं, अगर आप इसमें अपना क्रेडिट देना चाहे तो ईमेल या फिर कमेंट में बता सकते हैं.... धन्यवाद्....
1. SDRF उत्तराखंड ने अपने फेसबुक पेज पर देहरादून की सभी ऑक्सीजन एजेंसी का डिटेल पोस्ट किया है... (Original Facebook Post)
2. रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) में ऑक्सीजन एजेंसी -
3. हल्द्वानी (नैनीताल) में ऑक्सीजन एजेंसी -
अगर आप को भी कोई जानकारी हो तो कमेंट में सभी की मदद करें...
Other Useful Facebook Pages of Uttarakhand Govt. Organizations
* Uttarakhand DIPR - https://www.facebook.com/UttarakhandDIPR
* SDRF Uttarakhand Police - https://www.facebook.com/uksdrf
* Department of Medical Health - https://www.facebook.com/UKMedicalHealth
* Uttarakhand Police - https://www.facebook.com/uttarakhandpolice
Source - Facebook |
हल्द्वानी, नैनीताल के डॉक्टर्स के कांटेक्ट नंबर -
सोर्स - फेसबुक |
(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment