Cigarette

Google Translator

Friday, 9 March 2018

पकड़ा गया आरोपी - 24 घंटे के अंदर अपहरण हुई बच्ची को ढूंढा , उत्तराखण्ड पुलिस

blogger widgets
      पुलिस जब तत्परता से काम करती
है तो पूरे इलाके, राज्य और देश को भी गौरवान्वित करती है। ऐसा ही बढ़िया काम किया है बनभूलपुरा (हल्द्वानी) की पुलिस टीम ने।

बनभूलपुरा (हल्द्वानी) की पुलिस टीम








एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक बच्ची को रात को बातों में उलझा कर अगवा कर लाया गया। और ये घटना cctv में भी कैद हो गई।


पुलिस ने तत्परता से अगवा बच्ची को ढूंढ निकाला।

बच्ची को ढूंढ निकाला वो भी 24 घंटे के अंदर। जो कि गर्व की बात है। थैंक यू सभी टीम को जिसने कोई अनहोनी होने से पहले अगवा बच्ची को ढूंढ निकाला।।

और आरोपी भी पकड़ा गया। ग्रेट जॉब



आये दिन कोई न कोई इस प्रकार की घटना होती जा रही है इसलिए आप सभी सावधान रहें, खाश कर अपने बच्चों के प्रति। जब शादी या किसी और फंक्शन में जाये तब ज्यादा सावधानी बरतें।

- बाबा बेरोजगार 



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets