सरकार के निर्देशानुसार अब सभी मोबाइल नंबर्स को हमे अपने UIDAI आधार कार्ड से लिंक करा कर अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करवानी जरुरी है...
Also Read -
Also Read -
जिस की लास्ट डेट 31 मार्च है, वैसे तो लगभग सभी ने अपने नंबर को अपने अपने नेटवर्क कंपनी के केयर सेंटर में जा कर फिंगर प्रिंट स्कैन करा कर और आधार नंबर दे कर वेरीफाई करवा दिया होगा... पर...
पर मुश्किल तो हुई BSNL वालों को... क्यूंकि बहुत बड़ा नेटवर्क होने के कारण गाव गाव तक इसके कस्टमर है, पर वहां तक सब को वेरीफाई करने के लिए गाव से पास के बाजार आ कर किसी मोबाइल शॉप से वेरीफाई करवाना पड़ रहा है... और बहुत लोगो को शायद पता भी न हो की अगर लास्ट डेट तक वेरीफाई नहीं करवाया तो मोबाइल नंबर बंद हो जायेगा...
तो वेसे तो पहले खुद किसी टेलीकॉम कंपनी के केयर सेंटर में कर या फिर किसी मोबाइल शॉप में जा कर, जिस के पास फिंगरप्रिंट स्कैनर हो, उसी से वेरीफाई करवाना होता था...
पर परेशानी को देखते हुए सरकार ने एक नया तरीका दिया है जिस से अब आप अपने घर बैठे ही अपने नंबर को वेरीफाई करवा सकते हैं...
करना सिर्फ ये है कि सरकार द्वारा जारी नंबर पर कॉल करना है और जो जो पूछा जाये वो करना है, यानि की आप को अपना आधार नंबर डालना होगा और उसके बाद एक OTP (पासवर्ड पिन) आयेगा जिसे आपको भरना होगा... पर याद रहे आपका आधार कार्ड बनाते समय अपना कोई भी मोबाइल नंबर दिया हो, क्यूंकि उसी पर पासवर्ड आयेगा... अगर अभी तक नहीं किया है तो अपने नजदीकी आधार सेंटर जा कर अपना नंबर अपडेट करवाए... ताकि कभी कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करे तो उसका मेसेज आप तक पहुंच सके जैसे की बैंक वाले भेजते हैं...
तो जब आप 14546 पर Call करेंगे तो –
1. सबसे पहले हिंदी या इंग्लिश भाषा चुनने के लिए 1 या 2 दबाना है...
2. फिर भारतीय नागरिक है तो 1 दबाये...
3. कोई OTP पहले से ही आया है 30 मिनट के अन्दर या नहीं (पहली बार कर रहे हैं तो न अहि आया होगा)
4. अपना आधार नंबर डालना है
5. फिर आप के नंबर पर (जिसे आपने अपने AADHAR कार्ड से जोड़ा है) पर एक OTP (ONE TIME PASSWARD) एक 6 नंबर का पासवर्ड पिन आयेगा, जिसे आपको भरना है...
6. उसके बाद आधा काम हो गया, अब एक दुसरे मोबाइल नंबर को डालने के लिए कहा जायेगा (किसी का भी और किसी भी कंपनी का) अगर कोई प्रॉब्लम तो हो उस पर कॉल कर के आप को बता सके...
7. बस हो गया मोबाइल नंबर वेरीफाई... आप को एक मेसेज आजेगा की आप का नंबर वेरीफाई हो चूका है...
वेसे तो सब ने कर दिया होगा पर ये लास्ट बार सिर्फ BSNL के नंबर के लिए बताया जा रहा है क्यूंकि BSNL का फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन बहुत कम जगह पर हो रहा था...
और ये नंबर हर किसी कंपनी के लिए, आप किसी भी नेटवर्क टेलीकॉम कंपनी के नंबर को वेरीफाई करवा सकते हैं, चाहे वो एयरटेल हो, आईडिया हो या वोडाफ़ोन...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment