महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान और खबरे जो exams के लिए है खास।
- बाबा बेरोजगार
- "स्वच्छता ही सेवा" प्रोग्राम के तहत किस मंदिर को सबसे साफ स्वच्छ प्रतिष्ठित जगह के रूपके नामित किया गया - मीनाक्षी मंदिर
- "सर्वश्रेष्ठ पर्यटन राज्य" का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता - मध्यप्रदेश ने
- किस राज्य ने "प्रकाश है तो विकास है" नाम से मुफ्त घरेलू बिजली कनेक्शन योजना आरम्भ की है - उत्तर प्रदेश
- "NAARI" पोर्टल का संबंध है - महिला सशक्तिकरण से
- प्रवासी भारतीय दिवस 2018 का विषय क्या था - प्राचीन मार्ग, नई यात्रा
- विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस - 18 दिसंबर
- अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस - 20 दिसंबर
- विश्व हिंदी दिवस - 10 जनवरी
- पुस्तक "Why I am a Hindu" के लेखक - शशि थरूर
- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नए महानिदेशक - सुदीप लखटकिया (NSG की स्थापना 1986 में कई गई थी)
- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र(VSSC) कहाँ है - तिरुवनंतपुरम (केरल)
- कुसुम योजना - किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (इसके अंतर्गत खेती में इस्तेमाल होने वाले सभी पम्पों को सौर ऊर्जा से चलाने की योजना है। किसानों को सौर पैनल दिए जाएंगे। और अगर किसान ज्यादा सौर बिजली बनाते हैं तो सरकार/ग्रिड को बेच भी सकते हैं) इससे किसानों को मुफ्त और प्रदूषण रहित सौर बिजली प्राप्त होगी) किसानों को इसकी कुल लागत/खर्च का सिर्फ 10% ही देना होगा। सबसे पहले चरण में डीज़ल से चलने वाले पंप को बदल जायेगा।
- नेशनल वाटर वे 1 - वाराणसी से हल्दिया (गंगा नदी पर) राष्ट्रीय मार्ग की तरह ही अब राष्ट्रीय जल मार्ग भी होगा। पहला जलमार्ग गंगा नदी पर बनाया जा रहा है। जिसे 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment