Cigarette

Google Translator

Tuesday, 13 March 2018

13 march - शहीद उधम सिंह ने जनरल डायर को मार देश का बदला लिया था

blogger widgets
उधम सिंह एक महान क्रांतिकारी और सच्चे देशभक्त जिन्होंने देश के दुश्मन जनरल डायर को लंदन जा कर गोली मारी थी और उन निहत्थे शहीदों का बदला लिया था जिन पर डायर ने गोलियां चलवाई थी।
udham singh real pic

sahid sardar udham singh

उधम सिंह के नाम पर ही उत्तराखंड के एक जिले का नाम रखा गया है "उधम सिंह नगर"

 जालिया वाला कांड आप सभी को याद होगा जब अमृतसर में  13 अप्रैल 1919 को जालिया वाला बाग में बैसाखी के दिन आये हजारों निहत्थे देशवासियों को बिना कोई पूर्वसूचना दिए और सारे बाहर जाने के रास्ते बंद कर के अंग्रेज जनरल डायर ने गोलियां चलवा दी थी और बहुत से मासूम लोगों को मारा था। 

इस कुकृत्य से आहत उधम सिंह ने बदला लेने की ठानी थी। जिसे पूरा करने के लिए डायर का पीछा करते करते उसी के देश इंग्लैंड तक पहुंच गए थे।

sahid sardar udham singh

लंदन के कॉक्सटन हॉल में  31 मार्च 1940 को जब डायर रॉयल सेंट्रल एशियाई सोसाइटी में भाषण दे कर अपनी कुर्सी की तरह गया तभी वह पहले से मौजूद उधम सिंह जी ने उस पर गोलियां चला दी और उसे उसके किये पापों की सजा दी। बाद में उधम सिंह पर केस चला और उन्हें 31 जुलाई 1940 को  पेंटनविले जेल में फांसी की सजा दी गई।

जन्म - 26 दिसंबर 1899
जन्म स्थान - सुनाम गांव, पंजाब
उपाधि - शहीद-ए-आजम
अन्य नाम - राम मोहम्मद आजाद सिंह (सभी धर्मों के देशभक्तों के लिए)

sahid sardar udham singh old photo and sign
source


आज हम सभी इस वीर क्रांतिकारी देशभक्त शहीद को याद कर नमन करते हैं। जय हिंद। भारत माता की जय।
  - बाबा बेरोजगार 



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets