जसपाल राणा ने शूटिंग में राज्य और देश का नाम रोशन किया अब उनकी बेटी तैयार है देश और राज्य का नाम रोशन करने।
ऑस्ट्रेलिया में 19 से 29 मार्च तक होने वाले जूनियर शूटिंग वर्ड कप में चयनित टीम में देहरादून, उत्तराखंड की देवांशी राणा का भी सिलेक्शन हुआ है।
देवांशी 10 मीटर और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में अपना हुनर दिखाएगी।
देवांशी, गोल्डन बॉय नाम से प्रसिद्ध जसपाल राणा जी की बेटी है। जसपाल राणा को पदमश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जसपाल राणा जी ने एशियाई गेम्स 1994 में गोल्ड जीता और कामनवेल्थ गेम्स 1995 में शूटिंग में 8 गोल्ड जीत कर रिकॉर्ड बनाया था।
जसपाल राणा जी के बेटे युवराज सिंह राणा भी निशानेबाजी को अपना कैरियर चुना है। हाल ही में युवराज और देवांशी ने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित मिक्स डबल ट्रैप शूटिंग में गोल्ड खिताब जीता है। 2020 में आयोजित टोकियो ओलिम्पिक में पहली बार इस स्पर्धा को सम्मिलित किया जाएगा।
जसपाल राणा जी के बाद अब उन की बेटी राज्य और देश दोनों का नाम रोशन करेगी।
- बाबा बेरोजगार
ऑस्ट्रेलिया में 19 से 29 मार्च तक होने वाले जूनियर शूटिंग वर्ड कप में चयनित टीम में देहरादून, उत्तराखंड की देवांशी राणा का भी सिलेक्शन हुआ है।
देवांशी 10 मीटर और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में अपना हुनर दिखाएगी।
देवांशी, गोल्डन बॉय नाम से प्रसिद्ध जसपाल राणा जी की बेटी है। जसपाल राणा को पदमश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जसपाल राणा जी ने एशियाई गेम्स 1994 में गोल्ड जीता और कामनवेल्थ गेम्स 1995 में शूटिंग में 8 गोल्ड जीत कर रिकॉर्ड बनाया था।
जसपाल राणा जी के बेटे युवराज सिंह राणा भी निशानेबाजी को अपना कैरियर चुना है। हाल ही में युवराज और देवांशी ने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित मिक्स डबल ट्रैप शूटिंग में गोल्ड खिताब जीता है। 2020 में आयोजित टोकियो ओलिम्पिक में पहली बार इस स्पर्धा को सम्मिलित किया जाएगा।
जसपाल राणा जी के बाद अब उन की बेटी राज्य और देश दोनों का नाम रोशन करेगी।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment