कल न्यूज़ में जब से फेसबुक डेटा चोरी होने की खबर चली है, सब को अपने फेसबुक प्राइवेसी की फिक्र हो गई है। और इसका फायदा उठा कर एक msg वायरल हो गया। क्या है इसकी सच्चाई???
BFF - Green Comment
Congrats/Congratulations - Orange Comment
तो वायरल मैसेज में लिखा गया है कि फेसबुक कमेंट में टाइप करो BFF और अगर वो Green यानी कि हरे रंग का हो जाये तो आपका एकाउंट सेफ है वरना फटाफट पासवर्ड बदल दो।
लो बाबा अब नया ड्रामा। और तो और लोग फटाफट लगे है type करने में।।
असल मे BFF फेसबुक का special word है जिसका फुल फॉर्म हुआ Best Friends Forever इसलिए ये ग्रीन पहले से होता है। इसका आपके एकाउंट और इसकी प्राइवेसी या पासवर्ड हैक होने से कोई मतलब नही।
इसी तरह एक word और है Congrats जो Orange कलर का हो जाता है।
इसी तरह एक word और है Congrats जो Orange कलर का हो जाता है।
BFF - Green Comment
Congrats/Congratulations - Orange Comment
Its Fake news... इसलिए अफवाह पर धयान न दे। हैं एक बार जरूर पासवर्ड बदल दे अगर आप को थोड़ा सा भी शक हो तो। कुछ टाइम बाद पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।
और अपने फेसबुक को सिर्फ मेसेज के लिए ही use करे। सारी डिटेल्स या हर फ़ोटो उसमे अपलोड न करें। जैसे कि अपना फ़ोन नंबर, पर्सनल डिटेल्स या डेट ऑफ ईयर।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment