Cigarette

Google Translator

Monday, 5 March 2018

क्या इंडिया में ड्रोन उड़ाना गैरकानूनी है??? - Rules for Drone in India

blogger widgets
अक्सर हम फिल्मों में, टीवी में या फिर किसी इन्टरनेट में देखते हैं कि किस तरह से ड्रोन की मदद से बढ़िया विडियो बनाये जाते हैं... पर आप ने न्यूज़ में भी अक्सर पढ़ा होगा की ड्रोन उड़ाने के आरोप में पुलिस ने चालन काट दिया और कभी कभी तो ड्रोन भी जब्त कर लिया जाता है...




तो क्या इंडिया में ड्रोन उड़ना मना है??? अगर हाँ तो फिर अकसर बहुत से लोग ड्रोन की मदद से शादी या फिर किसी प्रोगाम की रिकॉर्डिंग करते हैं, या फिर बहुत से विडियो एल्बम अपने अपने विडियो में ड्रोन से शूटिंग करते हैं...






विदेशों की तरह अभी तक इंडिया में ड्रोन उड़ाने से सम्बंधित कोई ठोस नियम नहीं बनाया गया है... पर जिस तरह से अब ड्रोन सस्ते हो गये हैं और हर कोई उसे खरीद सकता है तो सरकार अब इसके लिए नए नियम बना रही है...



अभी तक जो मुख्य नियम है वो ये है कि आप किसी सार्वजनिक स्थान पर यानि पब्लिक प्लेस पर ड्रोन बिना पुलिस की परमिशन के नहीं उड़ा सकते हैं... क्यूंकि इस से बहुत से लोगों की प्राइवेसी पर फर्क पड़ेगा, क्यूंकि हर कोई आप के विडियो में नहीं दिखना चाहेगा बिना परमिशन लिए...

दूसरा नियम ये है कि आप किसी भी गवर्नमेंट ऑफिस या आर्गेनाईजेशन के आप पास ड्रोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है... क्यूंकि इससे देश की जरुरी जानकारी किसी भी बाहरी व्यक्ति को आप के विडियो से पता चल सकती है...

एक खास बात अगर आप प्रोफेशनल उसे (जैसे वीडियोग्राफी) के लिए बड़े ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आप को लाइसेंस बनाना पड़ेगा...
उसके बाद आप को एक यूनिक आइडेंटिफाई नंबर दिया जायेगा...
आज कल ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट जो हलके ड्रोन बेचे जा रहें हैं उनके लिए कोई खास लाइसेंस की कोई जरुरत नहीं...
250 ग्राम तक के छोटे हलके नेनो ड्रोन आप बिना किसी खास कागजात के उड़ा सकते हैं...

ड्रोन के प्रकार -

नेनो ड्रोन - 250 ग्राम तक के ड्रोन

माइक्रो ड्रोन - 250 ग्राम से 2 किलो तक के ड्रोन

मिनी ड्रोन - 2 किलो से 25 किलो तक के ड्रोन

तो साफ़ बात ये है की आप को ड्रोन इस्तेमाल करने से पहले वहां की लोकल पुलिस से परमिशन लेनी पड़ेगी कि आप ड्रोन का इस्तेमाल कितनी देर तक करेंगे, कहाँ कहाँ करेंगे, कितनी ऊंचाई से करेंगे और उस विडियो का इस्तेमाल किस लिए करेंगे... अगर इन सब को चेक करने के बाद आप को परमिशन मिल जाये तो आप अपने ड्रोन को पुलिस के बताये जगह पर उड़ा सकते हैं और इसके अलावा अपने ड्रोन में ड्रोन के Owner की Details भी Note हो।

पर क्यूंकि अभी तक कोई ठोस नियम नहीं बना है तो आप अपने घर गाँव में, या किसी पहाड़ में या जंगल में छोटा मोटा विडियो बना सकते हैं, बिना कोई नियम से छेड़छाड़ के... जैसे की उसमे कोई गवर्नमेंट जगह नहीं दिखाई दे या फिर किसी की प्राइवेसी पर असर न पड़े... ये सब करे अपने रिस्क पर...

      - बाबा बेरोजगार 


No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets