Cigarette

Google Translator

Saturday, 10 March 2018

New - How to create and post 360 degree photos on Facebook

blogger widgets
      दोस्तो आजकल आप लोग 360 डिग्री वाली फोटोज बहुत देख रहे होंगे फेसबुक, यूट्यूब या फिर और कही इंटरनेट पर। और सोचते होंगे कैसे करते हैं। क्या महंगा फ़ोन से बनाया होगा या महंगे कैमरे से।

New - How to create and post 360 degree photos on Facebook


वेसे महंगे 360 डिग्री कैमरे आते हैं जिस से आसानी से वीडियो और फ़ोटो बनाई जा सकती है पर हम कहाँ से पैसा खर्च करे इसके लिए।

क्या कोई उपाय है सस्ता सा। जिस से अपने स्मार्ट फ़ोन से ही काम बन जाये। तो बिल्कुल हाँ।
वो भी बड़ी आसानी से...




इसके लिए करना बस ये है कि सबसे पहले डाउनलोड करना है एक फ्री App "Google Street View"
Google Play store Download link - Click Here 
ये गूगल का app वेसे तो गूगल मैप में अपने आस पास की जगह को देखे और अपने किसी एरिया को गूगल मैप में add करने के का आता है पर इस से हम 360 डिग्री फ़ोटो ले के न सिर्फ गूगल मैप में डाल सकते है बल्कि इसे फ़ोन पर सेव करके उसे फेसबुक या फिर और कहीं इंटरनेट पर शेयर कर सकते हैं।

तो फटाफट ये app डाउनलोड करो और उसके बाद ओपन करो app को

Important - App सेटिंग में जा कर स्टोरेज लोकेशन को app से बदल कर फ़ोन मेमोरी के किसी फोल्डर में जरूर करे। तभी आप के फ़ोन में सेव होगा और उसे फेसबुक में शेयर कर पाओगे।




इंटरनेट की जरूरत नही है इसके लिए।
फिर कैमरा का जो निशान आएगा उसे क्लिक करो और फिर से कैमरा का निशान पे क्लिक करो।

google street view app






अब कैमरा ओपन हो जाएगा और आपको अपने पास की जगह का फोटो ले।  पूरा दाये बाये, ऊपर नीचे चारो तरफ (360 डिग्री) में। (Youtube में देखें - Click Here )



जहां जहां ये गोल निशान आएगा वह कैमरा थोड़ी देर रख कर सफेद होने तक रखना है फिर अगले गोले की तरफ।
इसमे थोड़ा टाइम लगेगा पर जब ये पूरा बन के तैयार होगा तो उस फ़ोटो को देख सारी मेहनत पर खुशी होगी।
अब जब पूरे जगह की फ़ोटो ले कर सारे  गोलो को सफेद कर के tick के निशान पर ok करना है। फिर गूगल app को अपना काम करने दे।

stree view app for 360 degree post



बस पूरा होते ही इसे देख सकते है। गूगल मैप में शेयर कर पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं या फिर फ़ोन में सेव कर के उसे फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।





फिर अपना फेसबुक App खोले। new post, फिर gallery से फ़ोटो सलेक्ट कर के अपलोड करना है जैसे बाकी की फ़ोटो करते है। फेसबुक अपने आप चेक करेगा कि 360 degree फ़ोटो हैं या नही। और उसे 360 degree फॉर्मेट में पोस्ट कर देगा।

अब पहाड़ों की ख़ूबसूरी को दुनिया के सामने लाओ 3D में यानी को Live 360 Degree में। Youtube Channel को जरूर सब्सक्राइब और शेयर करना
 थैंक यू।

- बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets