डिजिटल इंडिया की मुहिम पर चल कर देश का पहला कैशलेस द्वीप बना है मणिपुर राज्य का करांग।
डिजिटल इंडिया के तहत सभी जरूरी पैसों के लेनदेन को कैश या नगद में ना कर के ऑनलाइन डिजिटल रूप में करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिस से बार बार बैंक से कैश निकलने और दूसरे के खाते में जमा करने का समय बचे और यह सुरक्षित भी होता है।
इसी मुहिम को आगे बढ़ाया गया मणिपुर के दूर दराज इलाके में स्थित द्वीप करांग में वहां के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा। और इसके लिये उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी ने सम्मानित भी किया गया।
करांग द्वीप उत्तर पूर्वी भारत की सबसे बड़ी शुद्ध जल की झील लोकटक झील में स्थित है।
यहां 90% बैंक खातों को कस्टमर के मोबाइल से जोड़ा गया और 70% बैंक खाते अभी तक आधार से जुड़ चुके हैं।
अकोदरा, गुजरात 2015 में भारत का पहला डिजिटल गांव बना।
डसाई, महाराष्ट्र का गाव देश का पहला कैशलेश गांव है।
- बाबा बेरोजगार
डिजिटल इंडिया के तहत सभी जरूरी पैसों के लेनदेन को कैश या नगद में ना कर के ऑनलाइन डिजिटल रूप में करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिस से बार बार बैंक से कैश निकलने और दूसरे के खाते में जमा करने का समय बचे और यह सुरक्षित भी होता है।
इसी मुहिम को आगे बढ़ाया गया मणिपुर के दूर दराज इलाके में स्थित द्वीप करांग में वहां के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा। और इसके लिये उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी ने सम्मानित भी किया गया।
करांग द्वीप उत्तर पूर्वी भारत की सबसे बड़ी शुद्ध जल की झील लोकटक झील में स्थित है।
यहां 90% बैंक खातों को कस्टमर के मोबाइल से जोड़ा गया और 70% बैंक खाते अभी तक आधार से जुड़ चुके हैं।
अकोदरा, गुजरात 2015 में भारत का पहला डिजिटल गांव बना।
डसाई, महाराष्ट्र का गाव देश का पहला कैशलेश गांव है।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment