भारत कॉमन वेल्थ गेम्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। 7वें दिन के अपडेट पर एक नजर।
पुरुष डबल ट्रैप इवेंट में शूटर अंकुर मित्तल ने ब्रोंज मैडल जीता।
पोलियो ग्रस्त होने के बावजूद, पैरापावर लिफ्टिंग में 181kg कुल भार उठा कर भारत के सचिन चौधरी ने देश को ब्रोंज मैडल दिलवाया। पैरा स्पोर्ट्स में देश को पहला मैडल दिलाया।
पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप B में इंग्लैंड को 4-3 से हरा कर मैडल की ओर एक और कदम बढ़ाया है।
भारतीय निशानेबाज ओम मिथरवाल ने 50m पिस्टल में ब्रोंज जीत देश को मैडल लिस्ट में और मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
महिला डबल ट्रैप इवेंट में शूटर श्रेयशी सिंह ने गोल्ड जीत देश को मैडल लिस्ट में टॉप 3 में बरकरार रखा है।
पुरुष डबल ट्रैप इवेंट में शूटर अंकुर मित्तल ने ब्रोंज मैडल जीता।
आज की मैडल टैली में भारत की आज की स्थिति। 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रोंज के साथ टोटल 24 मैडल के साथ भारत 3rd स्थान पर बरकरार।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment