Cigarette

Google Translator

Sunday, 8 April 2018

CWG 2018 - भारतीय वेट लिफ्टर ने देश को दिलाया आज का 5वां मैडल

blogger widgets
कॉमन वेल्थ गेम्स में वेट लिफ्टिंग में भारत के पहलवान अपना जलवा बनाये हुए हैं। एक और पदक देश के नाम।

CWG 2018 - Todays 5th medal for india by vikash takur









विकाश ठाकुर ने देश को दिलाया एक और मैडल। वेट लिफ्टिंग में पुरुष 94kg भारवर्ग में कुल 351 kg भार उठा कर ब्रोंज मेडल जीता।



आज अभी तक 5 मैडल भारत जीत चुके है। जिसमे 2 गोल्ड 1 सिल्वर और 1 ब्रोंज है।


रवि कुमार ने 10 m एयर पिस्टल में ब्रोंज जीता।


वही मनु भाकर ने 10 m एयर पिस्टल में गोल्ड और हीना ने सिल्वर पर निशाना लगाया तो पूनम यादव ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड अपने नाम किया।

- बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets