कल रात आये भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में था। अचानक शांत रात में भूकंप आने से सभी मे खोफ है, और आगे के लिए चिंता भी।
उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील क्षेत्र है। और जोन 4 और 5 में हैं यानी सबसे खतरनाक जोन में। आये दिन भूकंप आने से यही ख़ौफ़ रहता है कि किसी दिन कोई तेज भूकंप न आजाये।
कल रात पिथौरागढ़ में भूकंप आया। 3.5 तीव्रता का होने के कारण कोई जान माल की हानि नही हुई है पर आगे के लिए सचेत रहने को कहा गया है।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment