Cigarette

Google Translator

Sunday, 1 April 2018

गंगोत्री धाम को जोड़ने वाला पुल टूटा

blogger widgets
चारधाम यात्रा से ठीक पहले गंगोत्री धाम का पुल टूटने से यातायात बाधित हुआ।


पढ़े -
उत्तरकाशी जिले के पावन धाम गंगोत्री धाम गंगा नदी के उदगम स्थल के समीप है। जिस के कपाट अक्षया तृतीया को खुलने वाले हैं। 


गंगोत्री को जोड़ने वाला असी गंगा पर बना पुल अचानक टूट गया। जिस से भटवाड़ी, गंगोत्री, हर्षिल समेत बहुत गांवों से संपर्क टूट गया है। 



सेना और BRO (सीमा सड़क संगठन) द्वारा जल्द पुल का निर्माण किया जाएगा। क्योंकि चीन सीमा के समीप होने के कारण ये एक बहुत महत्वपूर्ण जगह है। जिस से सेना का भी आना जाना होता है।

- बाबा बेरोजगार 


No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets