कॉमन वेल्थ गेम्स के 10वें दिन जैसे मैडल की लड़ी लग गई हो। देश के खिलाड़ियों से सभी खेलों में मैडल जीत देश को ऊंचे स्थान पर बरकरार रखा।
बॉक्सिंग में अमित फंगल ने 49 kg में सिल्वर जीता
टेबल टेनिस में पहली बार सिंगल टेबल टेनिस में गोल्ड जीता मनिका बत्रा ने।
टेबल टेनिस डबल्स में जहां सार्थक और सथिया ने सिल्वर मेडल जीता तो वहीं हरमीत और सनिल ने ब्रोंज मैडल जीता।
स्क्वाश (Squash) मिक्स्ड डबल्स में दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोसाल से सिल्वर मेडल पर जीत दर्ज की।
सतीश कुमार ने बॉक्सिंग 91+ kg भार वर्ग में देश को सिल्वर मेडल जिताया।
महिला बैडमिंटन डबल्स में अस्विनी पोन्नप्पा और सिक्की रेड्डी ने ब्रोंज मैडल जीता।
86kg फ्री स्टाइल रेसलिंग में ब्रोंज मैडल जीता सोमवीर ने।
स्क्वाश (Squash) मिक्स्ड डबल्स में दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोसाल से सिल्वर मेडल पर जीत दर्ज की।
सतीश कुमार ने बॉक्सिंग 91+ kg भार वर्ग में देश को सिल्वर मेडल जिताया।
महिला बैडमिंटन डबल्स में अस्विनी पोन्नप्पा और सिक्की रेड्डी ने ब्रोंज मैडल जीता।
86kg फ्री स्टाइल रेसलिंग में ब्रोंज मैडल जीता सोमवीर ने।
शूटिंग में गोल्ड मैडल जीता 50m राइफल में सजीव राजपूत ने।
बॉक्सिंग में गौरव सोलंकी में 53kg भार वर्ग में गोल्ड जीता है।
बॉक्सिंग में अमित फंगल ने 49 kg में सिल्वर जीता
मनीष कौशिक ने 60kg बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता।
यही नही देश को आज का 4th गोल्ड मैडल दिलाया है जेवेलिन थ्रो यानी भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने।
साक्षी मालिक ने 62kg फ्री स्टाइल रेसलिंग में जीता ब्रोंज मैडल।
125 kg फ्री स्टाइल रेसलिंग में सुमित मालिक का गोल्ड। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में जो पाकिस्तानी रेसलर को थका के हराया वो गजब का पल था। सामने वाला रेसलर हार मान चुका था और मैच खत्म करना चाहता था।
वही फोगाट बहनों ने फिर नाम रोशन किया। दंगल गर्ल विनेश फोगाट ने जिस अंदाज में गोल्ड मैडल जीता वो हमेशा हमारे दिल में जोश भरेगा। क्या पटकनी दी थी। वाह।
आज की मैडल टैली 25 GOLD, 16 Silver, 18 Bronze.
125 kg फ्री स्टाइल रेसलिंग में सुमित मालिक का गोल्ड। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में जो पाकिस्तानी रेसलर को थका के हराया वो गजब का पल था। सामने वाला रेसलर हार मान चुका था और मैच खत्म करना चाहता था।
वही फोगाट बहनों ने फिर नाम रोशन किया। दंगल गर्ल विनेश फोगाट ने जिस अंदाज में गोल्ड मैडल जीता वो हमेशा हमारे दिल में जोश भरेगा। क्या पटकनी दी थी। वाह।
आज की मैडल टैली 25 GOLD, 16 Silver, 18 Bronze.
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment