अपने टैलेंट से बहुत जल्द सभी को अपना फैन बनाने वाले सिद्धार्थ उर्फ सेल्फी मौसी को कौन नहीं जानता। पर क्या हुआ उनकी लाइफ में ऐसा जो वो 4 महीने गायब रहे।
लाफ्टर चैलेंज हो या कपिल शर्मा शो या और भी बहुत से कॉमेडी शो से सब को अपना फैन बनाया है।
कुछ दिन पहले जब न्यूज़ में मैंने सेल्फी मौसी के लापता होने की खबर देखी तो लगा ये सिर्फ एक स्टंट होगा अपने किसी नए शो के लिए। पर
पर आज जब सच्चाई पता चली तो सच में इस चकाचौन्ध भरी दुनिया की एक काली और अंधेरी दुनिया भी है। कुछ दिन पहले सिद्धार्थ के एक दोस्त ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि उनका दोस्त 4 महीने से लापता है। कोई हेल्प करे।
वायरल हुआ तो पुलिस ने कहा उनके मा बाप ने कोई रिपोर्ट नही लिखाई है और जब मैं बाप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीमार है बस।
अब इतने टाइम बाद खुद सिद्धार्थ दुनिया के सामने आए हैं और खतरनाक राज खोला जिस से हर कोई दंग है।
उन्होंने बताया कि उनके मा बाप ही उन्हें परेशान करते थे मानसिक और शारीरिक रूप से। उनके पैसे ले लिए जाते थे और कुछ नही बताया जाता था। रोज घर मे परेशानी होती थी। उन्हें खाने में छुप के ड्रग्स मिला के खिलाई जा रही थी। जिस से उनकी तबियत मानसिक रूप से खराब हो रही थी।
उन्हें खाने में बाइपोलर डिसऑर्डर की ड्रग्स दी जाती थी और उन्हें बार बार ये बोला जा रहा था कि उनकी दिमागी हालात खराब हो रही है। उनके सारे पैसे बिना किसी हिसाब के ले लिए गए और पूछने पर कुछ नही बताया और उन्हें परेशान किया गया। उनकी कार बेच दी गई।
क्या सच मे पैसों के लिए मा बाप भी इस हद तक जा सकते हैं??? क्या पैसे रिश्तों से ज्यादा मायने रखते हैं??? क्या आज कल जिस हिसाब से मा बाप अपने बच्चों को पैसे छापने की मशीन बनाने में तुले हुए हैं वो सही है???
- बाबा बेरोजगार
लाफ्टर चैलेंज हो या कपिल शर्मा शो या और भी बहुत से कॉमेडी शो से सब को अपना फैन बनाया है।
कुछ दिन पहले जब न्यूज़ में मैंने सेल्फी मौसी के लापता होने की खबर देखी तो लगा ये सिर्फ एक स्टंट होगा अपने किसी नए शो के लिए। पर
पर आज जब सच्चाई पता चली तो सच में इस चकाचौन्ध भरी दुनिया की एक काली और अंधेरी दुनिया भी है। कुछ दिन पहले सिद्धार्थ के एक दोस्त ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि उनका दोस्त 4 महीने से लापता है। कोई हेल्प करे।
वायरल हुआ तो पुलिस ने कहा उनके मा बाप ने कोई रिपोर्ट नही लिखाई है और जब मैं बाप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीमार है बस।
अब इतने टाइम बाद खुद सिद्धार्थ दुनिया के सामने आए हैं और खतरनाक राज खोला जिस से हर कोई दंग है।
उन्होंने बताया कि उनके मा बाप ही उन्हें परेशान करते थे मानसिक और शारीरिक रूप से। उनके पैसे ले लिए जाते थे और कुछ नही बताया जाता था। रोज घर मे परेशानी होती थी। उन्हें खाने में छुप के ड्रग्स मिला के खिलाई जा रही थी। जिस से उनकी तबियत मानसिक रूप से खराब हो रही थी।
उन्हें खाने में बाइपोलर डिसऑर्डर की ड्रग्स दी जाती थी और उन्हें बार बार ये बोला जा रहा था कि उनकी दिमागी हालात खराब हो रही है। उनके सारे पैसे बिना किसी हिसाब के ले लिए गए और पूछने पर कुछ नही बताया और उन्हें परेशान किया गया। उनकी कार बेच दी गई।
क्या सच मे पैसों के लिए मा बाप भी इस हद तक जा सकते हैं??? क्या पैसे रिश्तों से ज्यादा मायने रखते हैं??? क्या आज कल जिस हिसाब से मा बाप अपने बच्चों को पैसे छापने की मशीन बनाने में तुले हुए हैं वो सही है???
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment