लगातार 10वें दिन भी भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और 6 गोल्ड के साथ 2 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडल अभी तक आ चुके हैं।
आज के महारथियों पर एक नजर।
सबसे पहले बात करे देश की महान मुक्केबाज लेडी बॉक्सर मैरी कॉम की। जिन्होंने हमेशा की तरह अच्छा प्रदर्शन कर देश को गोल्ड मैडल दिलाया।
शूटिंग में भी देश को गोल्ड मैडल दिलाया 50m राइफल में सजीव राजपूत ने।
बॉक्सिंग में ही गौरव सोलंकी में 53kg भार वर्ग में गोल्ड जीत है।
और वही बॉक्सिंग में अमित फंगल ने 49 kg में सिल्वर जीता
तो मनीष कौशिक ने 60kg बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता।
यही नही देश को आज का 4th गोल्ड मैडल दिलाया है जेवेलिन थ्रो यानी भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने।
साक्षी मालिक ने 62kg फ्री स्टाइल रेसलिंग में जीता ब्रोंज मैडल।
125 kg फ्री स्टाइल रेसलिंग में सुमित मालिक का गोल्ड। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में जो पाकिस्तानी रेसलर को थका के हराया वो गजब का पल था। सामने वाला रेसलर हार मान चुका था और मैच खत्म करना चाहता था।
वही फोगाट बहनों ने फिर नाम रोशन किया। दंगल गर्ल विनेश फोगाट ने जिस अंदाज में गोल्ड मैडल जीता वो हमेशा हमारे दिल में जोश भरेगा। क्या पटकनी दी थी। वाह।
बाकी अपडेट के लिए बने रहें।
125 kg फ्री स्टाइल रेसलिंग में सुमित मालिक का गोल्ड। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में जो पाकिस्तानी रेसलर को थका के हराया वो गजब का पल था। सामने वाला रेसलर हार मान चुका था और मैच खत्म करना चाहता था।
वही फोगाट बहनों ने फिर नाम रोशन किया। दंगल गर्ल विनेश फोगाट ने जिस अंदाज में गोल्ड मैडल जीता वो हमेशा हमारे दिल में जोश भरेगा। क्या पटकनी दी थी। वाह।
बाकी अपडेट के लिए बने रहें।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment