Cigarette

Google Translator

Monday, 26 February 2018

Baba News - VPDO EXAM पर फिर हंगामा – फिर लग सकती है रोक

blogger widgets
      लगता है उत्तराखंड में जॉब लगना अब सपना ही है, जब देखों कुछ न कुछ गड़बड़ होती रहती है, 2 साल बाद रद्द होने के बाद दुबारा हुई VPDO परीक्षा फिर खतरे में हैं...




Also Read -
[NEW] UKSSSC VPDO 2018 – Question paper and Answer key

      उत्तराखंड UKSSC ग्राम पंचायत विकास अधिकारी VPDO की परीक्षा 2016 में हुई थी, फिर उसपर रिजल्ट में गड़बड़ी करने के आरोप लगे... और हाई कोर्ट ने एग्जाम रद्द कर दुबारा करने के आदेश दिए...






                25 फरवरी को हुए दुबारा एग्जाम में बहुत से नए तरीके किये गये परीक्षा को सही ढंग से संपन्न करने के लिए, जैसे कि जैमर का इस्तेमाल जिस से मोबाइल सिग्नल रोके जा सके और बायो मेट्रिक वेरिफिकेशन...

Also Read -
[LATEST] How to solve UK VPDO reasoning Questions – कैसे करे इन सवालों को सोल्व








      पर कुछ छात्रों को मिस प्रिंट पेपर मिल गया जिस में कुछ सवाल दुबारा प्रिंट थे... जिसे बदला गया पर कुछ छात्रों ने सिकायत दर्ज किया है कि उनका पेपर नहीं बदला गया... और उन्होंने आयोग का घेराव कर अपनी समस्या रखी है... और खूब हंगामा भी किया है... Video 









      अब देखते हैं कि ये एग्जाम कितनों को VPDO बनाता है और कितने साल बाद बनता है... इसे ही चलता रहा तो क्या आयोग और जॉब की विज्ञप्ति निकाल कर उनके पेपर करा पायेगा या फिर बार बार एक ही पेपर करवाएगा... देखते है...

-    बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets