सरकार की घोषणा अब पूरी हो चुकी है, अब मुख्य डाकघरों में ही पासपोर्ट बनाये जा सकेंगे... उत्तराखंड का पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो चूका है...
केंद्रीय कपडा राज्यमंत्री श्री अजय टम्टा जी ने उत्तराखंड के पहले पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन किया... अल्मोड़ा पोस्ट ऑफिस में राज्य का पहला पासपोर्ट सेवाकेंद्र शुरू हो चूका है, जहा आप अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं... साथ ही रुद्रपुर, नैनीताल, काठगोदाम में भी इसी महीने पोस्ट ऑफिस में ये सेवा शुरू होने जा रही है...
18 फरवरी – अल्मोड़ा
27 फरवरी – रुद्रपुर
28 फरवरी – काठगोदाम (हल्द्वानी) और नैनीताल
पहले पासपोर्ट बनाने के लिए देहरादून पासपोर्ट ऑफिस जाना पड़ता था... जिस से पहाड़ के लोगो का न सिर्फ पैसा बल्कि समय भी बहुत लग जाता था... पर अब पोस्ट ऑफिस में ही पासपोर्ट बनाये जाने के इस सराहनीय कदम से न सिर्फ लोगो का फायदा होगा, बल्कि पहाड़ के लोगो में पलायन भी रुकेगा... न सिर्फ अल्मोड़ा बल्कि चमोली, बागेश्वर, चम्पावत, पिथोरागढ़ जैसे जिलों के लिए देहरादून के स्थान पर अल्मोड़ा एक नजदीक और आसान विकल्प हो गया है...
पासपोर्ट बनाने में लगने वाला खर्चा -
सामान्य पासपोर्ट – 1500 रूपये
तत्काल पासपोर्ट – 3500 रूपये
बच्चों का पासपोर्ट – 500 रूपये
लोग भी अब देहरादून के स्थान पर इन पोस्ट ऑफिस में आ कर अपना पासपोर्ट बना सकते है, जिस से एक हिसाब से पर्यटन और काम दोनों एक साथ होगा... पहाड़ में रोनक वापस आयेगी...
साथ ही अब सरकार की “उड़ान” योजना के तहत छोटे छोटे हैलीपेड और एअरपोर्ट को सामिल किया जा रहा है, जिस से प्रदेश के एअरपोर्ट से नियमित रूप से हवाई सेवा शुरू की जाएगी... जो पर्यटन की नजर से बहुत ही बढ़िया है.. क्यूंकि देश, विदेश के लोगो के यहाँ आने में जितनी आसानी होगी उनकी संख्या और ख़ुशी उतनी ज्यादा होगी...
साथ ही नियमित उड़ान से इमरजेंसी में स्वस्थ्य सेवा भी बेहतर हो सकेगी... सब एक साथ नहीं पर ये एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा उत्तराखंड के लिए...
बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment