उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का एडमिट कार्ड आ चूका है, पर कुछ लोगो के एडमिट कार्ड वेबसाइट में शो नहीं हो रहे हैं, तो वो कैसे निकले...
Also read :
आयोग 25 फरवरी को का एग्जाम करने वाला है जिसके एडमिट कार्ड आ चुके हैं... (यहाँ से अपने एडमिट कार्ड देखे), एडमिट कार्ड उन्ही लोगो के आएंगे जिन लोगो ने इसका पेपर पहले दिया था जो बाद में रद्द होने के कारण दुबारा कराया जा रहा है...
पर फिर भी कुछ लोगो के एडमिट कार्ड show नहीं हो रहे हैं जिन लोगों ने पहले पेपर दिया था फिर भी.... तो आयोग ने इसके लिए बताया है कि जिन लोगो का एडमिट कार्ड शो नहीं हो रहा है वो अपना आवेदन आयोग की वेबसाइट पर दिए गये उनके mail id पर e-mail कर सकते हैं...
ई मेल एड्रेस – chayanayog@gmail.com
तो जिन अभ्यर्थियों ने 6 मार्च 2016 को हुई VPDO परीक्षा में भाग लिया था पर एडमिट कार्ड नहीं आ रहा है वो 22 फरवरी तक ई-मेल कर सकते हैं.... साथ में पूर्व परीक्षा से सम्बंधित ओएमआर कार्बन कॉपी की फोटो या एडमिट कार्ड भेजे... घबराये नहीं.... बाकी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट में जाएँ....
(अमर उजाला 21 फरवरी 2018)
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment