रेलवे द्वारा आयोजित एग्जाम में फीस इस बार ज्यादा ली जा रही है। जिस कारण छात्रों में नाराजगी है। जिस कारण रेलवे ने बदलाव किया है।
Also Read -
रेलवे द्वारा इस साल एग्जाम में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये और SC ST के लिए 250 रुपये फीस लिया जा रहा है। जो पहले 100 और बाकी के किये निशुल्क था। जिस कारण इसका विरोध किया गया।
जिस कारण रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने बताया कि बहुत से लोग फ्री या फिर कम फीस होने के कारण फॉर्म तो भरते हैं पर एग्जाम नही देते। ऐसे भीड़ से रेलवे को एग्जाम सेन्टर तथा बाकी तैयारियों में ज्यादा मेहनत और समय लगता था। इसलिए इस बार ऐसा किया गया। पर फीस वापस की जाएगी अगर एग्जाम देंगे तो। सामान्य/ओबीसी वर्ग की 500 में से 400 वापस तथा SC/ST की पूरी 250 रुपये फीस वापस होगी।
तो अब सिर्फ पढ़ाई में ध्यान दो बस।
- बाबा बेरोजगार
Also Read -
रेलवे द्वारा इस साल एग्जाम में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये और SC ST के लिए 250 रुपये फीस लिया जा रहा है। जो पहले 100 और बाकी के किये निशुल्क था। जिस कारण इसका विरोध किया गया।
साथ ही एक बदलाव और किया गया है। जिसे नीचे ट्वीट में पढ़ सकते हैं।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment