Cigarette

Google Translator

Tuesday 5 June 2018

WhatsApp Fact 2018 - WhatsApp से जुड़ी कुछ खास बातें

blogger widgets
WhatsApp एक सोशल मैसेंजर app है, जो आज कल काफी फेमस हो चूका है, हर कोई इसका इस्तेमाल करता है और अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों से मेसेज और विडियो कॉल करते हैं... जो फ्री है...


WhatsApp Fact 2018 - WhatsApp से जुड़ी कुछ खास बातें



तो आज जानते हैं कुछ खास बातें अपने WhatsApp के बारें में...

  • 100 करोड़ से भी ज्यादा Group हैं WhatsApp में... और हर रोज 6500 करोड़ से भी ज्यादा मेसेज भेजे जाते हैं... और लगभग 450 करोड़ फोटोज शेयर किया जाता है हर रोज...
  • 2009 में सबसे पहले इसको बनाया Jan Koum और Brian Acton ने...
  • ये दोनों ही Yahoo में काम कर चुके हैं... Yahoo! भी Google की तरह ही एक सोशल वेबसाइट और सर्च इंजन है... खास बात ये है कि दोनों ने facebook में job के लिए अप्लाई किया था पर दोनों को रिजेक्ट कर दिया गया पर और बाद में फेसबुक ने ही WhasApp को ख़रीदा...






  • इसके सबसे ज्यादा यूजर भारत में ही हैं... लगभग 20 करोड़ यूजर हैं...
  • सोशल मीडिया में शेयर होने वाली सभी selfies का लगभग 27% सिर्फ WhatsApp में शेयर होता है...
  • WhatsApp अब 60 भाषाओँ में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हैं... जिसमे 10 भारतीय भाषाये हैं... और सबसे ज्यादा download होने वाले App में शामिल है...
  • 180 देशों में इसे इस्तेमाल किया जाता है जबकि 12 देशों में ये प्रतिबंधित है...
  • विकिपीडिया की तरह ही इसमें भी विज्ञापन (Advertise) नहीं शो होते हैं, जिससे यूजर को परेशानी नहीं होती...






  • 2012 में Apple स्टोर (IOS App Store) से डिलीट कर दिया था अपने app को, पर 4 दिन बाद फिर से add भी कर दिया था...
  • इतने बड़े और फेमस सोशल प्लेटफार्म और कंपनी होने के बाद भी इसमें सिर्फ 120 लोग ही काम करते हैं और सारा डाटा सँभालते हैं...
  • बेहद सिंपल और इस्तेमाल करने में आसान होने के कारण बहुत लोकप्रिय हुआ और फेसबुक को भी कड़ी टक्कर दी, जिस कारण फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg ने इसे 2014 में 1182 अरब रूपये में खरीद लिया... फेसबुक ने इसे 19 बिलियन डॉलर में ख़रीदा जबकि गूगल ने इसे 10 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी...  


Official Website – www.whatsapp.com

Head Quarter – Mountain View, CA

WhatsApp को कंप्यूटर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट (web.whatsapp.com) पर जाना होगा और उसके बाद अपने फ़ोन में Whatsapp खोल कर Menu - Setting - Whatsapp Web पर जाना होगा... और वेबसाइट में शो हो रहे QR Code को Scan करना होगा...

WhatsApp Fact 2018 - WhatsApp से जुड़ी कुछ खास बातें


- बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets