Cigarette

Google Translator

Wednesday, 6 June 2018

Oriental Bank Of Commerce (OBC Bank) Missed Call Banking - अब अपने एकाउंट की जानकारी बस एक मिस कॉल से

blogger widgets
आज कल जब सारा बैंकिंग का काम घर बैठे हो जाता है या फिर अपने मोबाइल की मदद से हो जाता है, जिस से समय भी बचता है और आसान भी होता है... OBC Bank में कैसे पता करें अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी बस एक मिस कॉल से...

Oriental Bank Of Commerce (OBC Bank) Missed Call Banking - अब अपने एकाउंट की जानकारी बस एक मिस कॉल से









Also Read -  SBI Bank Missed Call Banking 

अक्सर बैलेंस देखने की जरुरत हम सभी हो जाती है, ऐसे में सबसे आसान तरीका है कि बस एक मिस कॉल दे कर अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी मिल जाये... सभी बैंक में ये सुविधा है, इसके लिए आप का मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना जरुरी है (अगर नहीं है तो बैंक जा कर रजिस्टर कर सकते हैं)... तो जानते हैं बैंक के बारें में कि किस नंबर पर मिस कर के हम अपने अकाउंट की जानकारी हासिल कर सकते हैं... 







----------------------------

Missed Call Banking -

Check Account Balance – Missed call or call to 08067205757 (मिस कॉल या कॉल करे इस नंबर पर)

Check Mini Statement – Missed call or call to 08067205767 (मिस कॉल या कॉल करे इस नंबर पर)

-----------------------------

मेसेज से भी अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं जिसके लिए ACBL लिख कर स्पेस छोड़ कर अपना 14 नंबर का अकाउंट नंबर लिख कर उसे 9915622622 पर भेज देना है...







------------------------

SMS Banking –

Sms “ACBL 14 digit Account no” to 9915622622

Example  – ACBL 10010107810198 और भेज देना है 9915622622 पर

-------------------------- 

तो इन सब आसान तरीकों से आप अपने घर गाँव के लोगों को भी बता सकते हैं... बस उनके मोबाइल में ये नंबर सेव कर के बता दे कि जब जरुरत हो इस नंबर पर मिस कॉल कर के भी बैलेंस पता कर सकते हैं चाहे बैंक खुला हो या बंद... दिन हो या रात... और ये बिलकुल फ्री है...


-     - बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets