Cigarette

Google Translator

Friday, 8 June 2018

किसान कॉल सेंटर में रजिस्टर करा कर जानें सभी जानकारियां

blogger widgets
किसानों को अक्सर बहुत सी चीज़ों और योजनाओ के बारे में समय से पता न होने के कारण उनका बहुत नुकशान होता है, जिसके लिए सरकार ने एक किसान कॉल सेंटर योजना शुरू की है जिस में किसान कॉल कर के सभी जानकारियां और कृषि विशेषज्ञों से जानकारी ले सकते हैं वो भी फ्री में...

किसान कॉल सेंटर में रजिस्टर करा कर जानें सभी जानकारियां








इस का फायदा उठाने से पहले हर किसान को अपना पंजीकरण (Registration) करना होता है, और अपना नाम, राज्य, जिला और गाँव की जानकारी देनी होती है जिस से उन्हें उनकी स्थानीय योजनाओ की सही जानकारी दी जा सके... तो कैसे करे रजिस्ट्रेशन ....

रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान कॉल सेंटर एजेंट द्वारा किया जाता है... जिसके लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होता है...

 1800 180 1551 

इस नंबर पर कॉल करनी है और अपनी डिटेल्स बतानी होती है...









ऑनलाइन वेबसाइट पर जा कर भी रजिस्टर  किया जा सकता है... इसके लिए Website पर जाना होगा... और फिर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा जिस पर आगे मेसेज और जानकारी भेजी जाएगी... 

फिर उसमे अपनी डिटेल्स भरनी होगी...
नाम, राज्य, जिला, ब्लाक
रजिस्ट्रेशन के बाद एक मेसेज आयेगा और सत्यापन/वेरिफिकेशन कोड आयेगा जिसे भर कर आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा...

Official Website - mKisan.gov.in

बहुत ही जरुरी और फ्री सेवा होने के कारण आप सभी किसानों को यहाँ जरुर एक बार बात कर के अपनी अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं...

- बाबा बेरोजगार 

1 comment:

  1. Hi i like your post realy i have read first time Thanks for sharing keep up the good work.


    किसान कॉल सेंटर

    ReplyDelete

Blogger Widgets