Cigarette

Google Translator

Thursday, 21 June 2018

Admit Card and Exam Date of Uttarakhand ITI Joint Entrance Exam 2018

blogger widgets
हर साल Ubter की मदद से उत्तराखंड सरकार ITI में ददमिशन के लिए रिटेन एग्जाम करवाती है। जिसमे सफल हिने वाले अपनी मेरिट के अनुसार अपनी ट्रेड और इंस्टिट्यूट को चुनकर एडमिशन लेते हैं। इस साल एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड की डिटेल इस प्रकार है।

Admit Card and Exam Date of Uttarakhand ITI Joint Entrance Exam 2018









इस साल की एंट्रेंस एग्जाम पहले 10 जून 2018 को होनी यही जो बाद में पीछे हो गई और अब एग्जाम 24 जून को होना है। और एडमिट कार्ड भी आ चुके हैं।

तो एडमिट कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए आपको अपना नाम और जन्म तिथि डालनी है। या फिर सीधे एप्लीकेशन फॉर्म नंबर से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं।








------------------

ITI Entrance Exam Admit Card - Click Here

Official Website - UBTER

Exam Date - 24 June 2018

-----------------

तो फटाफट एडमिट देख कर तैयार हो जाओ एग्जाम के लिए।

- बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets