आज कल कंप्यूटर हर कोई इस्तेमाल करता है और उसी के साथ माउस को भी हर कोई इस्तेमाल करता है क्यूंकि माउस से कंप्यूटर को चलाना बहुत ही आसान हो जाता है... पर पता है की पहला माउस किसने बनाया था???
आज कर तरह तरह के माउस आ चुके हैं... यहाँ तक की बिना वायर के ब्लूटूथ कनेक्टेड माउस अब हर किसी की पहली पसंद हैं क्यूंकि इसमें तार/वायर का झंझट नहीं होता है...
पहला कंप्यूटर माउस बनाया था "डगलस एन्गेल्बर्ट (Douglas Engelbart)" ने "बिल इंग्लिश (Bill English)" के साथ मिल कर... और इसे 17 नवम्बर 1970 को पेटेंट (अधिकारिक दावा) भी करा दिया था...
पहला माउस "स्क्रीन में x-y पोजीशन इंडिकेटर" के रूप में करता था... जिसे आगे विकसित कर उनमे सुधार किया गया... पहला माउस लकड़ी का बनाया गया था... जो आज के माउस से बड़ा और भारी भी था...
इसे सबसे पहले “ज़ेरॉक्स आल्टो कंप्यूटर सिस्टम” में इस्तेमाल किया गया था 1973 में...
माउस एक इनपुट कंप्यूटर डिवाइस है जिस की मदद से हम कंप्यूटर में काम कर सकते हैं... इनपुट डिवाइस और भी हैं जैसे - कीबोर्ड, जॉय स्टिक, स्कैनर, टच स्क्रीन, वेब कैमरा...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment