जब मैं नैनीताल पहली बार आया था तो मेरे दोस्त ने जो पहला कुमाउनी गाना सुनाया
था वो यही था... कसम से ये गाना दिल को छू गया इस कदर कि आज भी सुनता हूँ तो ऐसे
लगता है कि बस मेरे लिए ही बना है...
पहाड़ी गानों की हमारी जिन्दगी में एक अलग ही
जगह है, हिंदी गाने हों या फिर पंजाबी गाने... सब अपने आप में एक खास जगह रखते
हैं... हर गाना अपने आप में बेस्ट है... जब हम कोई हिंदी या फिर पंजाबी Romantic या Sad
Song सुनते हैं तो दिल को छु जाती है... पुराना प्यार याद आ जाता
है या फिर कोई खास चीज...
पहाड़ी गानों में भी कुछ गाने ऐसे ही हैं जिन
को सुन कर एक अलग ही दुनिया में खो जाते हैं, ऐसा ही एक Romantic Sad Song है... “किस्मत ले पायो संध्या”... जिन लोगो ने
सुना होगा उन का दिल खुश हो गया होगा... जिन्होंने नहीं सुना वो अब सुन लो बाबा...
किस्मत ले पायो संध्या (Kismat Le Paayo Sandhya.mp3 )
आहा कुछ पुरानी यादें ताजा हो गई... आँख में धूल चली गई यारा... हाहाहा...
-
बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment