Cigarette

Google Translator

Sunday, 30 August 2015

उत्तराखंडी पहाड़ी songs - किस्मत ले पायो संध्या.mp3

जब मैं नैनीताल पहली बार आया था तो मेरे दोस्त ने जो पहला कुमाउनी गाना सुनाया था वो यही था... कसम से ये गाना दिल को छू गया इस कदर कि आज भी सुनता हूँ तो ऐसे लगता है कि बस मेरे लिए ही बना है...




      पहाड़ी गानों की हमारी जिन्दगी में एक अलग ही जगह है, हिंदी गाने हों या फिर पंजाबी गाने... सब अपने आप में एक खास जगह रखते हैं... हर गाना अपने आप में बेस्ट है... जब हम कोई हिंदी या फिर पंजाबी Romantic या  Sad Song  सुनते हैं तो दिल को छु जाती है... पुराना प्यार याद आ जाता है या फिर कोई खास चीज...

      पहाड़ी गानों में भी कुछ गाने ऐसे ही हैं जिन को सुन कर एक अलग ही दुनिया में खो जाते हैं, ऐसा ही एक Romantic Sad Song है... “किस्मत ले पायो संध्या”... जिन लोगो ने सुना होगा उन का दिल खुश हो गया होगा... जिन्होंने नहीं सुना वो अब सुन लो बाबा...

किस्मत ले पायो संध्या (Kismat Le Paayo Sandhya.mp3 )




आहा कुछ पुरानी यादें ताजा हो गई... आँख में धूल चली गई यारा... हाहाहा...

-    बाबा बेरोजगार 


No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets