रक्षा बंधन के दिन
का सभी को इंतज़ार रहता है... भाई बहन के रिश्ते को फिर से मजबूती देने के लिए ये
त्यौहार मनाया जाता है... चाहे भाई बहन साल भर एक दूजे से बात ना करें पर इस दिन
तो कही से भी कुछ भी कर के एक दुसरे से बात कर ही लेते हैं... रिश्ते की मिठास ही
कुछ ऐसी है...
photo source - happyrakshabandhanquotes2015.com
रक्षा बंधन कहें या फिर राखी... कहने को तो इस दिन बस एक राखी
बंधी जाती है पर इस राखी में जो अपनापन और मजबूती है वो शायद ही और किसी रिश्ते
में हो... अगर भरोसा ना हो तो उस बेचारे लोंडे से पूछो जिस को उसी लड़की ने
जबरदस्ती राखी बाँध दी हो जिसे वो अपना पहला सच्चा प्यार कर बैठा हो... हाहाहा
photo source - online-instagram.com
photo source - absolutepunk.net
मजाक नहीं पर सच में ये त्यौहार ही कुछ ऐसा है... कि भाई अपनी बहिन
को और बहिन अपने भाई को मिल कर अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं... रिश्ते में
हंसी मजाक हो या फिर इज्जत और आदर का भाव हो... इस दिन फिर से वो बच्चे बन जाते
हैं जब कोई मज़बूरी नहीं थी, कोई अकड़ या फिर कोई और छोटी मोटी बातों से आई रिश्ते
में दरार...
photo source - pleated-jeans.com
photo source - boredpanda.com
photo source - pleated-jeans.com
सिर्फ एक प्यारा सा रिश्ता.... भाई को राखी बांध कर बहिन को पैसे
मिलते थे... और भाई को राखी के साथ मिठाई भी खाने को मिलती थी... राखी के बाद
दोस्तों के बीच अपनी अपनी राखी दिखाना कि किस की कितनी अच्छी है... जिस की सगी बहन
नहीं होती थी उस को उस की मोहल्ले की या फिर स्कूल की मुहबोली बहिन जब अचानक घर
में आ कर राखी बंधती थी तो शायद ही उस से अच्छी Feeling कोई और होती होगी...
photo source - mthai.com
photo source - pinterest.com
photo source - classroomclipart.com
या फिर ममेरी या फिर चचेरी बहिन की डाक से पोस्ट से राखी आती थी
तो बड़ा अच्छा लगता था... वही उस दिन बहिनों के ठाठ हुए... उन्हें मार नहीं सकते...
शिकायत करो तो भी कोई फायदा नहीं होता था... हाहाहा
इस दिन तो बहिनों का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि भाई की तरह से
बहुत सारे गिफ्ट मिलते हैं और पैसे मिले तो उस से अपनी पसंद की शौपिंग भी कर लेती
हैं... जो भी हो बस एक तरह की रोनक आ जाती है... तो फिर इस बार अपने भाई बहिन के
साथ मनाओ राखी कुछ खास तरीके से अपने बचपन की यादों के साथ...
-
बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment