बजरंगी भाई जान... सच में बजरंगी, भाई और जान तीनो ही चीज़ें थी इस फिल्म में...
फिल्म रिलीज़ होने से पहले बहुत हो हल्ला हो रहा था इस फिल्म के बारे में... मुझे
अभी तक समझ में नहीं आया की इस फिल्म में ऐसा क्या था की पूरा देश पगला गया था इस
के विरुद्ध में...
pc - google
पर कुछ भी कहो फिल्म देख कर तो उनका मन भी यही
सोच रहा होगा की बिन बात एक इतनी अच्छी मूवी के विरोध में हल्ला किया... सॉरी
बजरंगबली...
pc - google
फिल्म के पहले सीन ने ही मेरा दिल जीत लिया...
आज तक हर मूवी में सिर्फ पाकिस्तान की बुराई ही देखी हैं मैंने... पर जब फिल्म
स्टार्ट होती है और भारत पाकिस्तान के मैच दिखाया जाता है और उसमे पाकिस्तान के
जीते हुए क्रिकेट मैच को दिखाया जाता... उस के बाद उन लोगो की ख़ुशी देख कर लगता है
की अब कुछ सच्ची चीज़ें भी दिखाई देती हैं फिल्मो में...
बहुत ही बढ़िया मूवी है... दिल खुश हो जाता है...
मैंने तो पहली बार देखा की जब कोई ट्रेन पाकिस्तान से भारत या फिर भारत से
पाकिस्तान जाती है तो ट्रेन के साथ दोनों तरफ दोनों देशों के फौजी घोड़ो में ट्रेन
के साथ साथ बोर्डर तक निगरानी रखते हुए आते हैं....
बजरंगी (सलमान खान) का किरदार तो
बस दिल में घुस गया... जब वो बस में अपनी 10वी पास होने की कहानी सब को सुनाता तो
यार मजा आ जाता है...
pc - google
वहा उसे मिलती है शाहिदा उर्फ़
मुन्नी ( हर्शाली मल्होत्रा ) जो अपने माँ के साथ भारत
आई थी दरगाह में माथा टेकने पर गलती से अपनी अम्मी से बिछड़ के खो जाती है... बहुत
ही प्यारी मासूम सी बच्ची जो बेचारी बोल नहीं सकती ...
pc - google
pc - google
pc - google
pc - google
मुन्नी की एक्टिंग जो आज कर हर
जगह वह वह लूट रही है... उस का कारण सिर्फ उस की मासूमियत ही नहीं है... बिना बोले
जो बेमिसाल एक्टिंग उस ने की है... बस वही से पैसा वसूल हो जाता है...
pc - google
एक तो सलमान खान की मूवी ऊपर से
मुन्नी की एक्टिंग... मजा आ गया... चाँद उर्फ़ निजाम्मुद्दीन, हमेशा की तरह खतरनाक
एक्टिंग... थोड़ी कॉमेडी थोडा सीरियस... दमदार हमेशा की तरह... उसका रेलवे स्टेशन
में बार बार न्यूज़ के लिए रिटेक... हाहाहा
pc - google
pc - indiaglitz.com
pc - google
pc - indiaglitz.com
ओम पुरी का मोलाना का किरदार छोटा
पर दमदार.... और उनका वो दरगाह के बहार डायलॉग “ये जगह सब के लिए खुली है... इसी
लिए हम मज्जिद में कभी ताला नहीं लगते...”
pc - google
पाकिस्तान बोर्डर क्रॉस करते समय
जब बजरंगी बॉर्डर क्रॉस करने वाले लड़के से कहता है, “हम परमिशन ले के जायेंगे....
हम पाकिस्तानी फोजियों से परमिशन ले के पाकिस्तान जायेंगे... हम बजरंगबली के भक्त
हैं... हम चोरी छुपे कुछ काम नहीं करते...”
और वो कहता है पागल है क्या...
गोली मार देंगे हम सब को... और मुन्नी का उसे बिना बोले खीचना....
हर बात पे बजरंगी का सच बोलना उसे
मुसीबत में फसता जाता है... मुन्नी का उसे मन करना... फिर अपना सर पीटना... गजब...
मुन्नी...
कुछ बेहतरीन डायलॉग फिल्म से जो दिल को छू जाते
हैं –
हम बजरंग बाली के भक्त
हैं... हम चोरी छूपे कुछ काम नहीं करते...
pc - google
अगर मुन्नी पाकिस्तान की है
तो जर्मनी जा के क्या करेगी...
pc - google
हम पकिस्तान परमिशन ले के
ही जायेंगे...
pc - google
ये जगह सब के लिए खुली है...
इसीलिए हम मज्जिद में कभी ताला नहीं लगते..
बजरंगबली क्या क्या
करवाओगे, मज्जिद में सुला दिया, अब बुरखा भी पहना दिया...
pc - google
बजरंगबली मदद करेंगे...
पाकिस्तान में भी ????
pc - google
साथ में मीडिया की सच्चाई भी
दिखाई है की आजकल मीडिया सिर्फ चटपटे ख़बरों को ही जयादा तवज्जो देता है... और साथ
में इन्टरनेट की ताकत भी दिखाई है की अगर हमारे साथ कुछ बुरा हो रहा हो तो जरूरी
नहीं की हम मीडिया के सामने ही रोये... हम इन्टरनेट में YOUTUBE,
FACEBOOK, WHATSAPP etc बहुत सी सोशल मीडिया के जरिये भी लोगो से जुड़ कर अपनी समस्या बता सकते हैं...
और लास्ट सीन में जब भारत पकिस्तान के लोग एक साथ बॉर्डर पे मिल के आते हैं तो दिल को छू जाता है... सच में रोंगटे खड़े हो जाते हैं...
मानता हूँ की मैं कोई अच्छा लेखक
नहीं और न ही कोई अच्छा फिल्म रिव्यु लिखने वाला पर जो दिल में आया वो लिख दिया...
मेरा ब्लॉग है यार ... हाहाहा मन किया तो लिख दिया.... जिसने नहीं देखी एक बार
जरूर देखना “बजरंगी भाईजान”....
जय बजरंगबली... जय श्री राम
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment