Cigarette

Google Translator

Thursday, 30 July 2015

कुछ बुरे पल भारत के लिए... : राष्ट्रीय शोक

blogger widgets
पिछले 3-4 दिन बहुत बुरे गये हैं हम सब के लिए... सबसे पहले तो पंजाब के गुरदासपुर इलाके में आतंकी हमला हुआ जिस में कई पुलिस के जवान शहीद हुए और कही मासूम लोगो की भी जाने गयी... और शिलोंग में हमारे पूर्व राष्ट्रपति महामहिम A.P.J. अब्दुल कलाम जी का निधन हो गया...




      27 जुलाई को सुबह सुबह 3 आतंकवादियों ने पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर में गोलाबारी शुरू कर दी जिसमे बहुत सी जाने गई... पंजाब पुलिस और भारतीय सेना ने उन से जम के लोहा लिया... कई घंटो लगभग 12 घंटे की मुठभेड़ में एसपी सहित 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए और अंत में तीनो आतंकी मारे गये... आतंकी सेना की ड्रेस में आये थे और पूरे हथियारों से लैस थे... अमृतसर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर बम रखे गये थे... जिन्हें फटने से पहले ही ढूंड लिया गया...



pc - google

..........................................

      ये सब कम नहीं था तो भारत-रत्न प्राप्तकर्ता हमारे पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक महामहिम A.P.J. अब्दुल कलाम जी का निधन हो गया (15 Oct 1931 – 27 July 2015 )... रामेश्वरम, तमिलनाडु में जन्मे 11वें राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले कलाम जी की शिलोंग I.I.M.  में लेक्चर देते समय दिल का दौरा पड़ा, उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जहाँ उन का निधन हो गया...


pc - youtube


      कलाम जी बहुत ही साधारण जीवन जीने में विश्वास करने वाले महान व्यक्ति थे... वे पृथ्वी और अग्नि मिसाइल बनाने वाली टीम में थे... उस के बाद वे राष्ट्रपति पद के लिए उठे जिसमे वे भारी बहुमत से जीते... जिस कारण उन्हें ”जनता के राष्ट्रपति” / “पीपल्स प्रेसिडेंट” से भी जाना जाता था... देश हित में कई महान काम करने वाले कलाम जी को हम सब की तरफ से श्रद्धांजलि...


-     बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets