जैसा कि सभी को मालूम है कि
उत्तराखंड में खुश खास तरक्की हुई हो या नहीं हुई हो पर यहाँ पर एक उपलब्धि जरूर
मिली है वो है मुख्यमंत्री बनने का मौका... यहाँ सरकार बदले न बदले पर मुख्यमंत्री
बदलते रहते हैं...
pc - google
यहाँ अब तक 7 बार मुख्यमंत्री बदल
चुके हैं जो अब आराम से पेंशन खा रहे हैं... बंगले में आराम कर रहे हैं, गाड़ियों
में घूम रहे हैं... नोकर चाकर... गार्ड... यहाँ तक की P.A. भी मिला है... ये सब कुछ
खर्चा मिला कर 2-3 लाख का खर्चा एक पूर्व मुख्यमंत्री पर बैठता है...
pc - google
तो सोचिये सब पर कुल कितना खर्चा
होता होगा... इतना पैसा राज्य के विकास में हो तो मजा आ जाये... उत्तराखंड सच में
स्वर्ग बन जाये...
पर अब सरकार ने एक अहम् फैसला
लिया है कि अब पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधाओ में भरी कटोती की जाएगी... उन्हें
बस बंगला दिया जायेगा... बाकि की सुख सुविधा का लाभ लेने के लिए उन्हें खुद अपनी
जेब ढीली करनी पड़ेगी...
कुछ अच्छा काम हुआ हो न हुआ हो ये
सही है... कुछ तो पैसा बचेगा सरकार पर और वो हमारा खून कब चूसेगी महंगाई बढ़ा कर...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment