Cigarette

Google Translator

Monday, 6 July 2015

NEW 10 AND 100 RUPEES COINS OF INDIA : 10 के और 100 के नए सिक्के

blogger widgets

      आज नेट में लगा पड़ा था तो मनी भास्कर वेबसाइट में एक पोस्ट पड़ा की 10 के और 100 के नए सिक्के आने वाले हैं... सुन तो पहले ही लिया था पर इस बार उन की फोटोज भी देखी तो सोचा कि इस बारे में अपने ब्लॉग में भी जानकारी दूं...

pc - moneybhaskar



      वेसे 10 और 100 के नए सिक्के की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व योग दिवस यानि 21 जून 2015 को कर दी थी...

pc - moneybhaskar

      10 के सिक्के तो हम सब ने देखे ही हैं पर अब 100 रुपया का भी सिक्का बाज़ार में आने वाला है... उसे देखने में शायद एक साल लग जाये क्यूंकि... जिस के पास भी वो सिक्का आया होगा वो तो उसे किसी और को देगा नहीं तो मार्किट में आने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता... हाहाहा

      शायद आप को भी याद होगा की जब 10 का सिक्का पहली बार आप के हाथो में आया था तो आप को ऐसा लगा होगा जैसे की सोने का सिक्का मिल गया हो... आपने बड़ी अकड़ के साथ शान ओ शौकत से उसे संभल के रखा होगा... पर जब आपने देखा की कुछ टाइम बाद सब के पास 10 का नया सिक्का है और वो भी भर भर के... तो तब जा के आप का वो मोह छूता होगा.... बाबा सब जानते हैं... हीहीही

      उसी तरह 100 के सिक्के को भी आने में टाइम लगेगा.... तब तक इंतज़ार करो और क्या... जब मिले तो संभल के रखना... गजब का है नया सिक्का...

           Read this post also...
      

         New Indian Coins and their stories : नए सिक्के और उनकी दास्तान




-    बाबा बेरोजगार 

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets