Cigarette

Google Translator

Friday, 24 July 2015

उत्तराखंड न्यूज़ : 24 जुलाई 2015

blogger widgets

      उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी से आगे नैनीताल रोड पर रानीबाग में स्थित H.M.T. वाचेज लिमिटेड अब बंद हो चुकी है... कई सालो से घाटे में चल रही थी एच एम टी... 

pc - google


कल राज्यसभा में भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यमिता मंत्रालय ने एच एम टी बियरिंग्स लिमिटेड, एच एम टी वाचेज लिमिटेड, एच एम टी चिनार वाचेज लिमिटेड, तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड और हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड को बंद करने की जानकारी दी... एच एम टी रानीबाग इकाई की शिलान्यास 12 दिसम्बर 1982 को पूर्व उद्योग मंत्री नारायण दत्त तिवारी ने किया था, 15 नवम्बर 1985 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी ने फैक्ट्री का उद्घाटन किया था...

pc - google

      कभी हर किसी की कलाई पर H.M.T. ( Hindustan Machine Tools ) की घड़ियाँ होती थी... 

pc - google


pc - google




आज चकाचक और स्टाइलिश और विदेशी ब्रांड के दीवानों के बीच ये न चल सका... बहुत बुरा लग रहा पर ये ही तो दुनिया है बाबा... पुराने को जाना हो होता है...  


..........................................................................


      लगातार हो रही बारिश से जहा मैदानी क्षेत्र के लोग परेसान है पर गर्मी से थोड़ी राहत भी महसूस कर रहे है वही पहाड़ी इलाके खोफ्फ़ में है... लगातार बारिश से पहाड़ कमजोर हो रहे है... आये दिन भूस्खलन हो रहा है... बदल फट रहे है... डर लगा रहता है की अगले ही पल न जाने क्या हो जाये... मोसम विभाग ने उत्तराखंड प्रदेश के 5 जिलो में एक बार फिर भरी बारिश का खतरा बताया है... उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल व पिथौरागढ़ में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है...

pc - google

............................................................................

      उपनल में हाई कोर्ट की रोक के बाद अब वहा सिर्फ पूर्व सेनिक और उनके आश्रितों को ही संविधा में नोकरी के लिए लिया जा रहा है... 

pc - google


उस से पहले कोई भी राज्य का निवासी जॉब के लिए हिस्सा ले सकता था... अब साला वहा से भी भगा दिया...


-    बाबा बेरोजगार

     

      

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets