Cigarette

Google Translator

Monday, 6 April 2015

Against Rape (बलात्कार अब नहीं होने देंगे)

blogger widgets


आज ऐसे ही अपने खयालों में खोया हुआ था कि एक बात दिमाग में आई कि जब वेलेंटाइन डे आता है या कोई और ऐसा दिन जिसे पाश्चात्य सभ्यता का बुरा असर कह कर हर धर्म के  कट्टरपंथी लोग विरोध में सडको पर उतर जाते हैं... चाहे कितना भी पिछड़ा गावं हो, कस्बा हो या फिर कोई बड़ा शहर हो... पता नही कहा से ये सब इकट्ठा हो कर अपनी एकता दिखाते है, विरोध दिखाते है...


मैं इनकी इस एकता, संगठन और अपने लक्ष्य के लिए इतने सिदद्त की तारीफ करता हूँ... अच्छा लगता है कि किसी मामले में तो कोई एकजुट है और उस समय ये सोचता हूँ कि ये संगठन अगर हर समस्या पर इतनी सिदद्त से मुकाबला करे और हर गलत चीज़ का विरोध करे तो हमारे देश में कितनी शांति आ जाएगी....
पर दुर्भाग्य वश ये नहीं होता... कट्टरपंथी लोग सिर्फ खुल्लमखुला इश्क में या ऐसे ही किसी मुददे पर हल्ला करते हैं... आज कर देश के लगभग हर कोने में एक अपराध हर रोज हो रहा है – बलात्कार
pc - google

समझ में नहीं आता की आखिर क्यों ये सब नहीं रुकता... आखिर लोग ये जान कर भी कि ऐसी घटिया हरकत करने के बाद उनके साथ बहुत बुरा होगा आखिर क्यों करते हैं...???? बहुत बड़ी बात है ये... साथ में सोचने वाली भी....
पर हाँ अगर ये संगठन जो वेलेंटाइन डे पर इतना गुस्सा, और एक जुटता दिखा कर सुबह से रोड पर खड़े हो कर चप्पे चप्पे पर नजर रखते हैं... वो सब ऐसे हर गंभीर मुददे पर एक जुट हो कर इसी प्रकार का हल्ला और गुस्सा दिखाए तो किसी भी हरामी कमीने की क्या मजाल जो वो ऐसा करने की सोच भी...
जब भी वैलेंटाइन डे आता है तो उस से कई दिनों पहले ही हर मोहब्बत करने वाला जरूर डर जाता है और यही सोचता है कि चाहे साल भर अपने प्यार के साथ खुल्लम खुल्ला घूम लूं पर इस दिन तो कसम से घर से बहार भी नहीं निकलूंगा...
बस यही खोफ्फ़ हमे पूरी दुनिया में फैलाना है की इस दुनिया समाज में ऐसे लोगो... अच्छे लोगो का संगठन है जो हर बुरे काम पर नजर रख रहा है और उस के खिलाफ बहुत गुस्सा भी रखता है...
pc - google

हर रोज कोई न कोई Rape हो रहा है बस न्यूज़ में 5 मिनट के आता है और बस हो गया... ऐसे में क्या घंटा चलेगा... साला किसी मंत्री की गाय भैंस चोरी हो जाये तो साला पूरी मीडिया उसे दिन भर दिखाती है कि पुलिस उसे कैसे ढूंड रही है कहा ढूंड रही है... पूरा कवरेज करते हैं..... अगर ऐसे ही इन मामलों को भी पुरे दिन दिखाया जाये की किस ने किया, कहा किया, वो कौन था, क्यों ऐसा किया, उसके साथी कौन हैं, वो दिन भर क्या करते हैं...??? तो सभी तो डर लगेगा कि न्यूज़ में सब दिखाया जा रहा है... तो और लोग भी इसे लोगो से दूर रहना पसंद करेंगे की नहीं तो इस के चक्कर में मैं भी न फंस जाऊ...
तो अपने आप ही ऐसी बाते और करतूते कम हो जाएँगी.... अगर इस देश में ये सब बुरे काम प्यार से बोल के नहीं रूक रहें हैं तो फिर हमे ताकत और डर दिखाना पड़ेगा... लोगो को डरना पड़ेगा...
      मैं तो बस आम लड़का हूँ जो बस एक अच्छी सरकारी जॉब चाहता है और चैन से जीना चाहता है जिसे दूसरों से कोई मतलब नहीं पर फिर भी जब भी ऐसी खबरें सुनता हूँ, पड़ता हूँ तो पता नहीं इतना गुस्सा आता है की बता नहीं सकता... क्यों करते हैं लोग ये सब... यार अपने आप में खुश रहो.... दुनिया में और भी तो लोग हैं...
अगर काम वासना या हवस या फिर कहें कि sex  ही इसका कारण है तो मैं भी खुल के बात करता हूँ की हर लड़के के साथ ऐसा होता है कोई नई या बड़ी बात नहीं है.... हम सब को सेक्स की तलब होती है... इसी लिए तो शादी का रिवाज है ताकि हम ये सब करे पर एक जायज ढंग से... यही बात तो हमे जानवरों से अलग करती है....
तलब हो रही है इसका ये मतलब नही की जहा मन किया मुह मार लिया... हम इंसान हैं बही कोई जानवर नहीं कि Control  नहीं कर सकते हैं या फिर अपने आप को रोक नहीं सकते हैं...
पता नही क्यों फिर भी ऐसे वारदात हर रोज हो रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है... तो मैं इन सब कट्टरपंथी लोगो से जो हर बात पे धर्म की बड़ी बड़ी बातें करते हैं चाहे वो किसी भी धर्म के हों... इतना कहना चाहता हूँ कि अपना ये गुस्सा और बड़ी बड़ी बातें इन सब खास मुद्दों पर भी दिखाओ.. मैं चाहता हूँ की जैसा में वैलेंटाइन डे की दिन न्यूज़ में देखता हूँ की आप सब लोग केसे विरोध करते है वेसे भी इस का भी करें.... क्यों सो जाते हो तुम सब लोग वैलेंटाइन डे के बाद अगले साल वैलेंटाइन डे के इंतज़ार में... अब तो उठ जाओ भाई लोगो... देश को और देश की लड़कियों को आप सब की जरूरत है...
और हां देश की महान न्यूज़ वालों अपनी देश भक्ति और TRP के अलावा इन बातों के बारें में भी सोचें...
बाबा लोग इसे बस टाइम पास के लिए मत पड़ना.. टाइम पास के लिए और पोस्ट कर दूंगा पर इस मुददे पर जरा सोचना और फैलाना इसे जरूर... धन्यवाद...

-    बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets