जमाना बदल रहा है अब लडकिया लडको से कही आगे आ
चुकी हैं... अच्छा लगता है कि अब हमारा समाज पुरानी कुरीतियों को भूला कर आगे बढ़
रहा है...
pc - google
अभी शाम को गली के किनारे वाले दुकान से गुजरा
तो देखा कि चाय की दुकान वाले अंकल अपनी दुकान घर जाने से पहले साफ़ कर रहे थे...
तभी मेरी नजर एक लड़की पर पड़ी जो दुकान की सफाई में मदद कर रही थी... पहले तो मुझे
अजीब लगा की कोई लड़की ऐसे दुकान में सब के सामने सफाई कर रही है... फिर समझ गया की
शायद उनकी बेटी है....
अजीब इसलिए लगा की हमे लगता है कि
लडकियां थोड़ी शर्मीली या फिर कहें तो नखरे वाली होती है... इस तरह काम नहीं
करेंगी... पर उसे देख के पता नहीं क्यों उसे सलाम करने को मन किया... क्यों कि कभी
कभी तो हम लड़के भी अपने घर का काम करने में शर्म महसूस करते हैं, लोगो के सामने
झाड़ू लगाने में या फिर कोई और काम करने में अजीब लगता है पर उस लड़की ने लोगो की
फ़िक्र छोड़ के बस अपने पापा की मदद की सोची बस...
बहुत अच्छा लगा ये देख के और साथ
ही अपने आप को उस लड़की के सामने बहुत छोटा महसूस किया...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment